राज कुंद्रा ने अपने 38.5 करोड़ रुपये के 5 फ्लैट किए पत्नी शिल्पा शेट्टी के नाम, पढ़ें पूरे डिटेल्स

राज कुंद्रा ने अपने यह सारे फ्लैट पत्नी शिल्पा शेट्टी के नाम कर दिए हैं. जिसके लिए शिल्पा शेट्टी 1.92 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी भी भरी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राज कुंद्रा ने अपने पांच फ्लैट किए शिल्पा शेट्टी के नाम
नई दिल्ली:

राज कुंद्रा उस समय पिछले साल सुर्खियों में आ गए थे जब उन्हें पिछले साल पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार किया गया था. उस समय Shilpa Shetty ने सोशल मीडिया पर अपील की थी कि उनकी प्राइवेसी का सम्मान किया जाए. लेकिन अब खबर आई है कि Raj Kundra ने 38.5 करोड़ रुपये के अपने पांच फ्लैट शिल्पा शेट्टी के नाम कर दिए हैं. Squarefeatindia.com के मुताबिक राज कुंद्रा ने अपने यह सारे फ्लैट पत्नी शिल्पा शेट्टी के नाम कर दिए हैं. जिसके लिए शिल्पा शेट्टी 1.92 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी भी भरी है. 

टाइम्स ऑफ इंडिया वेबसाइट के मुताबिक इस प्रॉपर्टी वेबसाइट के वरुण सिंह ने बताया कि राज कुंद्रा ने जो टोटल एरिया अपनी पत्नी के नाम ट्रांसफर किया है, वह है 5,996 स्कवायर फुट. इसमें उनका वह घर भी मौजूद है जिसका दोनों ने अपना करेंट एड्रेस दिया है. बताया जा रहा है कि कागजात 21 जनवरी, 2022 को पंजीकृत हुए हैं. इस तरह शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को लेकर यह खबर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

शिल्पा शेट्टी इन दिनों टीवी पर रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' को जज कर रही हैं. इसके अलावा कुछ समय पहले ही उनकी फिल्म 'हंगामा 2' रिलीज हुई थी. इससे पहले उन्होंने डांसिंग रियलिटी शो सुपर डांसर को भी जज किया था.

Richa Chadha ने कहा- NRI प्रेम कहानियों का दौर गया, महंगाई से पड़ता है फर्क

Featured Video Of The Day
Rapid Fire With Honey Singh: Hit Track के सिक्रेट, Rumours, Collaboration पर हनी सिंह का खुलासा