Rakul-Jackky Wedding: रकुल-जैकी की संगीत में शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा का सरप्राइज, बीवी संग महफिल में जमाया रंग

कल रकुल और जैकी की संगीत नाइट थी और इसमें राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने स्पेशल परफॉरमेंस दी. सोशल मीडिया पर राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी आज गोवा में शादी कर रहे हैं. दोनों की शादी के लिए बॉलीवुड के कई सितारे गोवा पहुंचे हैं. सोशल मीडिया पर सेलेब्स के कई वीडियोज वायरल हुए, जिसमें वे रकुलप्रीत और जैकी की शादी में शरीक होने के लिए जाते हुए दिखे. कल रकुल और जैकी की संगीत नाइट थी और इसमें राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने स्पेशल परफॉरमेंस दी. सोशल मीडिया पर राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे रकुलप्रीत सिंह और जैकी भगनानी की संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करते दिख रहे हैं. 

बॉलीवुड बबल पेज से शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का यह डांस वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिल्पा और राज एक पंजाबी गाने पर थिरक रहे हैं. शिल्पा वेस्टर्न कट स्लिट ड्रेस में जहां बहुत ग्लैमरस लग रही हैं, वहीं राज कुंद्रा कुर्ते पजामे में डैशिंग लग रहे हैं. इस वीडियो पर लोगों के खूब कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "ओए होए क्या बात है". तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, "वाह क्या बात है". 

दो रीति-रिवाज से होगी रकुल-जैकी की शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जैकी और रकुल दो रीति रिवाज आनंद कारज और सिन्धी स्टाइल में शादी करेंगे. करीबी सूत्र के मुताबिक, रकुल प्रीत सिंह का चूड़ा समारोह सुबह हो गया. इसके बाद गोवा के आईटीसी ग्रैंड साउथ में साढ़े तीन बजे के बाद दोनों की शादी का कार्यक्रम संपन्न होगा.

 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Discharged News: थोड़ी देर में सैफ अली खान को अस्‍पताल से छुट्टी मिलेगी