बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) का मीडिया पर गुस्सा फूट पड़ा है. घर और ऑफिस में चल रही छापेमारी के बीच मीडिया से खफा राज कुंद्रा ने इंस्टा पोस्ट के जरिए पूरे मामले में मीडिया की ओर से पत्नी शिल्पा शेट्टी के नाम का इस्तेमाल किए जाने को लेकर नाराजगी जताई है. राज कुंद्रा ने कहा कि इन्वेस्टिगेशन के दौरान वह अपनी तरफ से पूरा सहयोग दे रहे हैं. लेकिन जांच के दौरान मीडिया में पत्नी शिल्पा के नाम का इस्तेमाल 'अस्वीकार्य' है. दरअसल, पोर्नोग्राफिक मैटेरियल के प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत उनके घर और ऑफिस में छापेमारी की जा रही है.
इंस्टा पोस्ट के जरिए जताई नाराजगी
बिजनेस मैन राज कुंद्रा ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में चल रही छापेमारी के बीच पत्नी शिल्पा शेट्टी के नाम का इस्तेमाल करने को लेकर नाराजगी जताते हुए 'नोट टू मीडिया' पोस्ट लिखा है. राज कुंद्रा ने शुक्रवार रात इंस्टा स्टोरी में लिखा, "ऐसा लग रहा है कि मीडिया को ड्रामा करने का शौक है, तो चलिए सीधा रिकॉर्ड स्थापित करते हैं: मैं पिछले चार सालों से जांच का पूरी तरह से पालन कर रहा हूं." उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, "जहां तक 'सहयोगियों', 'पोर्नोग्राफी' और 'मनी लॉन्ड्रिंग' के दावों का सवाल है तो किसी भी तरह की सनसनी सच्चाई को धुंधला नहीं कर पाएगी और अंत में न्याय की ही जीत होगी."
निजता का सम्मान करने की अपील
राज कुंद्रा ने अपने पोस्ट में मीडिया से उनके और अपने परिवार की निजता का सम्मान करने के लिए भी कहा है. राज ने पोस्ट में लिखा, "असंबद्धित मामलों में बार-बार मेरी पत्नी का नाम घसीटना 'अस्वीकार्य' है. कृपया सीमाओं का सम्मान करें." यही नहीं शिल्पा शेट्टी के वकील ने भी यह स्पष्ट किया था कि इस तरह के किसी भी आपराधिक मामलों से एक्ट्रेस का कोई लेना देना नहीं है. शिल्पा के वकील ने मीडिया रिपोर्ट्स को भ्रामक करार दिया है.