पिता 60s से 80s के सुपरस्टार, बच्चे निकले बॉलीवुड में सुपर फ्लॉप, बॉक्स ऑफिस पर लगातार पिटीं फिल्में, सिल्वर स्क्रीन से की तौबा

नेपोटिज्म के मुद्दे के जोर पकड़ने के बाद ऐसे बहुत से नाम गिनाए जा सकते हैं. जिनके पैरेंट्स फिल्म इंड्स्ट्री में बेहद हिट रहे. लेकिन बच्चे कुछ कमाल नहीं दिखा सके. ऐसे ही दो नाम हैं – पुरु राजकुमार और वास्तविकता राजकुमार.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हिट एक्टर के ये हैं सुपर फ्लॉप बच्चे, बॉक्स ऑफिस पर लगातार पिटीं फिल्में
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई स्टार किड्स ऐसे हैं जिन्हें अपने पेरेंट्स की वजह से फिल्में तो मिल गईं. लेकिन वो ज्यादा दिन इंडस्ट्री में टिक नहीं पाए. नेपोटिज्म के मुद्दे के जोर पकड़ने के बाद ऐसे बहुत से नाम गिनाए जा सकते हैं. जिनके पैरेंट्स फिल्म इंड्स्ट्री में बेहद हिट रहे. लेकिन बच्चे कुछ कमाल नहीं दिखा सके. ऐसे ही दो नाम हैं – पुरु राजकुमार और वास्तविकता राजकुमार. ये दोनों अपनी स्टाइल और स्वैग के लिए मशहूर राज कुमार के बेटा और बेटी हैं.  दोनों ने फिल्में कीं लेकिन दर्शकों ने इन्हें पूरी तरह से नकार दिया. लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद दोनों भाई-बहन ने फिल्मी दुनिया से दूर जाने का फैसला कर लिया.

फ्लॉप रहे दोनों बच्चे

राजकुमार अपने समय के बेहतरीन एक्टर्स में से एक थे. उनकी डायलॉग डिलीवरी और एक्टिंग के तो सब दीवाने थे. आज भले ही वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन जब भी दमदार आवाज और शानदार एक्टिंग की बात होती है, तो राजकुमार का नाम सबसे पहले लिया जाता है. 60 के दशक से लेकर 80 के दशक तक उन्होंने बॉलीवुड पर राज किया. उस दौर में अगर किसी फिल्म में राजकुमार होते, तो लोग मान लेते थे कि फिल्म हिट ही होगी. राजकुमार के तीन बच्चे हैं. एक बेटा और दो बेटियां. उनके बेटे पुरु और बेटी वास्तविकता ने भी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन दोनों ही पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. जिसके बाद दोनों ने फिल्मों से तौबा कर ली. 

इस फिल्म से हुए शुरूआत

पुरु राजकुमार ने 1996 में फिल्म बाल ब्रह्मचारी से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. वो कितनी फिल्मों का हिस्सा बने, ठीक ठीक कहा नहीं जा सकता. लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उन्होंने करीब 16 फिल्मों में अलग अलग तरह के रोल किए. लेकिन कभी भी लोगों के दिलों में जगह नहीं बना पाए. आखिरी बार वह 2014 में एक्शन जैक्सन फिल्म में नजर आए थे, लेकिन यहां भी कोई खास पहचान नहीं मिली. पिछले 7 सालों से वो स्क्रीन से पूरी तरह गायब हैं. आज 52 साल के हो चुके पुरु कहां हैं और क्या कर रहे हैं, इस बारे में किसी को कोई खास जानकारी नहीं है.

वास्तविकता राजकुमार की किस्मत भी कुछ ऐसी ही रही. उन्होंने भी 1996 में फिल्मों में कदम रखा, लेकिन करीब एक दशक तक काम करने के बाद भी सफलता नहीं मिल सकी. अब उन्हें भी लंबे समय से फिल्मों में नहीं देखा गया है.
 

Featured Video Of The Day
Khesari Lal Exclusive: मंदिर-मस्जिद से लेकर विकास तक, वोटिंग से पहले क्या बोले खेसारी|Bihar Election
Topics mentioned in this article