शूटिंग पर चार चार घंटा लेट आते थे राज कपूर, लेटलतीफी की आदत से परेशान इस एक्ट्रेस ने ऐसे सिखाया सबक, बोलीं- मैं रोज आपका इंतजार...

हुस्न और अदायगी में वहीदा रहमान का कोई सानी नहीं था तो राज कपूर भी अपने इनोवेशन्स के जरिए शो मैन कहलाए थे. लेकिन एक कमजोरी भी थी जिसकी वजह से राज कपूर के को स्टार्स उनसे परेशान हुए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजकपूर के लेटलतीफी को लेकर वहीदा रहमान ने खुद सुनाया किस्सा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड का चौदहवीं का चांद वहीदा रहमान और इंड्स्ट्री के पहले शो मैन राज कपूर ने एक से बढ़ कर एक फिल्म दी है. और, ऐसा यादगार काम किया है कि वो आज के दौर के लिए भी एक सीख ही बना हुआ है. हुस्न और अदायगी में वहीदा रहमान का कोई सानी नहीं था तो राज कपूर भी अपने इनोवेशन्स के जरिए शो मैन कहलाए थे. लेकिन एक कमजोरी भी थी जिसकी वजह से राज कपूर के को स्टार्स उनसे परेशान हुए. वही  आदत जब वहीदा रहमान पर भारी पड़ी तो उन्होंने भी राज कपूर को अनोखे अंदाज में सीख दे ही दी.

वहीदा रहमान ने खुद सुनाया किस्सा

वहीदा रहमान ने राज कपूर की लेट लतीफी से जुड़ा ये किस्सा खुद कपिल शर्मा के शो पर सुनाया. वहीदा रहमान से कपिल शर्मा ने सवाल किया कि कौन सा स्टार लेट आता था. जवाब में वहीदा रहमान ने राज कपूर का नाम लिया. वहीदा रहमान ने बताया कि सुबह की शिफ्ट में राज कपूर बहुत लेट आते थे. वो रोज इंतजार कर कर के थक जाती थीं. एक दिन उन्होंने प्रोड्यूसर को  कहा कि सुबह की जगह दोपहर की शिफ्ट में शूटिंग रखते हैं. तब फिल्म की शूटिंग दो बजे से कर ली गई. लेकिन तब भी राज कपूर छह बजे तक आए.

इस तरह बनी बात

वहीदा रहमान को इंतजार करता देख प्रोड्यूसर ने एक दिन उनसे कहा कि वो अगले दिन तब तक शूट पर न आए जब तक कि वो फोन न करें. क्योंकि उन्हें यूं इंतजार करता देख उन्हें अच्छा नहीं लगता. अगले दिन सुबह सुबह प्रोड्यूसर ने हड़बड़ाते हुए फोन किया कि आप जल्दी आ जाइए राज कपूर सुबह सात बजे से आकर ऑटो में बैठे हुए हैं. वहीदा रहमान सेट पर पहुंची तब राज कपूर ने कहा कि मैं लेट आने के लिए बदनाम हूं, आज आप लेट आई हैं. अब आप मेकअप लेंगी बाल बनवाएंगी मैं कब तक इंतजार करूंगा. इसके जवाब में वहिदा रहमान ने कहा कि मैं रोज आपका इंतजार करती रही हूं. आज आप मेरा इंतजार कीजिए. बता दें कि राज कपूर और वहीदा रहमान ने एक साथ दो फिल्मों में काम किया है, वो हैं एक दिल और सौ अफसाने और तीसरी कसम.

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई

Featured Video Of The Day
Manali की मशहूर Camping Site पर अब Beas River का कब्जा..देखें तबाही के निशान | Himachal Pradesh