राज कपूर के इस रिश्तेदार का आखिरी दिनों में हो गया था बुरा हाल, ताउम्र हंसाने वाले एक्टर के एक गलत फैसले ने बदली जिंदगी

आज इस आर्टिकल में हम आपको जिनके बारे में बताने जा रहे हैं उनका राज कपूर से बहुत ही करीबी और खास रिश्ता रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजेंद्र नाथ का कपूर परिवार से था करीबी नाता
नई दिल्ली:

माया नगरी की चकाचौंध में कामयाबी और शौहरत रोशनी पर सवार होकर आती है. लेकिन जब दिन फिरते हैं तो गुमनामी के अंधेरे गिरफ्त में ले लेते हैं. कई बड़े बड़े सितारे और दिग्गज कलाकार भी माया नगरी की इस माया से नहीं बच सके. हम आप को जिस आर्टिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं. वो भी ऐसा ही एक कलाकार है जिसका ताल्लुक फिल्मी दुनिया के नामचीन घराने से जुड़ा. खुद भी अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहा. लेकिन एक फैसले ने ऐसे दिन फेरे कि सब कुछ छिन गया और एक बड़ा टैलेंटेड सितारा गुमनामी में जिंदगी बिताने पर और यूं ही दुनिया को अलविदा कहने पर मजबूर हो गया. ये सितारे हैं राजेंद्र नाथ जिन्होंने एक कॉमेडियन के रूप में पहचान बनाई थी.

कपूर घराने से जुड़ा नाता

राजेंद्र नाथ को आपने कई फिल्मों में कॉमेडी करते देखा होगा. उन के दौर में ऐसा कोई सितारा नहीं था जिसके साथ राजेंद्र नाथ ने काम न किया हो. उन्हें खास पहचान मिली थी शशि कपूर और नंदा की फिल्म जब जब फूल खिले से. इस फिल्म के बाद राजेंद्र नाथ भी अपना नाम बनाने में कामयाब रहे. हालांकि इससे पहले उन्हें तमाम मुश्किलों से गुजरना पड़ा था. वो शुरुआत में अपने काम को लेकर सिंसियर नहीं थे. इस बात से नाराज होकर उनके भाई प्रेमनाथ ने उन्हें घर से निकाल दिया था. आपको बता दें कि प्रेमनाथ और राजेंद्र नाथ की सगी बहन कृष्णा की शादी राज कपूर (Raj Kapoor) से हुई थी. इस नाते राजेंद्र नाथ का राज कपूर से भी करीबी नाता था.

एक फैसले ने बदली जिंदगी

बतौर कॉमेडी एक्टर राजेंद्र नाथ अच्छी पहचान बनाने में कामयाब रहे. लेकिन एक फैसले ने उन्हें फिर बुरे दिनों की ओर धकेल दिया. राजेंद्र नाथ ने फिल्म मेकिंग का कोई तजुर्बा न होने के बावजूद एक फिल्म बनाने की प्लानिंग की. इस फिल्म में उन्होंने रणधीर कपूर और नीतू सिंह को कास्ट भी किया. लेकिन फिल्म इतनी ओवर बजट हो गई कि राजेंद्र नाथ कर्जदार हो गए. पैसा लगाने वालों को भी उनकी हालत पर तरस नहीं आया. कहा जाता है कि सभी ने उन से तय दर से ज्यादा सूद बटोरा और राजेंद्र नाथ कंगाली की कगार पर पहुंच गए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की