राज कपूर बॉलीवुड के शोमैन थे. उन्होंने अपनी फिल्मों से हमेशा लोगों का दिल जीता है. वो हर बार एक ऐसी फिल्म लेकर आते थे जो लोगों के दिलों को छू लेते थे. राज कपूर के बेटे भी इंडस्ट्री में आए थे. जब उनके बड़े बेटे रणधीर कपूर ने इंडस्ट्री में कदम रखने का फैसला किया था तो उन्होंने उन्हें पहले थर्ड ग्रेड का असिस्टेंट बनाया था. उन्हें एक्टर के जूते तक साफ करने पड़े थे. इस बारे में रणधीर कपूर की बेटी करिश्मा कपूर ने एक शो में खुलासा किया था.
राजेंद्र कुमार के साफ किए थे जूते
करिश्मा एक बार सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में आई थीं. जहां पर करिश्मा ने अपने पापा के बारे में बात बताई थी. करिश्मा ने कहा था- मेरे पापा के करियर की शुरुआत असिस्टेंट से हुई थी. दादाजी और राजेंद्र कुमारजी कोई तो फिल्म बना रहे थे. पापा नए-नए थे 16-17 साल के. उन्होंने कहा मेरे बेटे को थर्ड क्लास ट्रेन में भेजो. वो लास्ट टू लास्ट असिस्टेंट बनेंगे. मेरे पापा का काम क्या था, वो क्लैप तक नहीं पहुंचे. वो राजेंद्र कुमार साहब के जूते साफ करते थे.
करिश्मा ने आगे कहा- राज साहब ने कहा मेरा जो सबसे बड़ा बेटा है वो अपनी शुरुआत स्क्रैच से करेगा. असिस्टेंट बनना है तो टेक लेना सीखने के पहले जूते साफ करो और देखो क्या चल रहा है. वो उनकी सीख थी, आपको कुछ बनना है तो नीचे से शुरू करके आगे-आगे बढ़ो वहां तक.
इस फिल्म से किया डेब्यू
बता दें रणधीर कपूर ने इंडस्ट्री में फिल्म कल आज और कल से डेब्यू किया था. इस फिल्म को उनके पिता राज कपूर ने बनाया था. इस फिल्म में रणधीर के साथ बबीता और उनके दादा पृथ्वीराज कपूर अहम किरदार निभाते आए थे. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. रणधीर कपूर ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया था.