राज कपूर हैं दादा, डायरेक्टर महेश भट्ट हैं ससुर, फिर भी रणबीर कपूर ने इन्हें कह डाला अपना 'गॉडफादर'

कपूर फैमिली में एक से बढ़कर एक एक्टर, डायरेक्टर और फिल्म मेकर हैं. लेकिन रणबीर कपूर ने इनमें से किसी को अपना गॉडफादर नहीं चुना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ranbir Kapoor Godfather संजय लीला भंसाली को रणबीर कपूर ने अपना गॉडफादर बताया है
नई दिल्ली:

कपूर फैमिली के लाडले रणबीर कपूर बॉलीवुड के सुपरस्टार की गिनती में शामिल होने की रेस में नजर आ रहे हैं. उनके परदादा से लेकर पिता एक समय में सुपरस्टार रहे, जिनकी एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीता है. वहीं रणबीर कपूर के ससुर जी भी बड़े फिल्म मेकर और डायरेक्टर महेश भट्ट हैं. लेकिन इन स्टार्स की बजाय एनिमल एक्टर ने संजय लीला भंसाली को अपना गॉडफादर बताया है, जिसका जिक्र उन्होंने 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि रणबीर कपूर ने 17 साल पहले आई सावरिया से डेब्यू किया था, जिसे डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट की थी. वहीं अपकमिंग फिल्म लव एंड वॉर में उनका रियूनियन होने जा रहा है.  

हाल ही में 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFI) में रणबीर कपूर ने कहा है, "मैं बेहद उत्साहित हूं. वह मेरे गॉडफादर हैं. फिल्मों के बारे में मैं जो कुछ भी जानता हूं, अभिनय के बारे में जो कुछ भी जानता हूं, वह सब मैंने उनसे सीखा है." रणबीर ने आगे कहा, "वह बिल्कुल नहीं बदले हैं. वह बेहद मेहनती हैं. वह सिर्फ अपनी फिल्मों के बारे में सोचते हैं. वह सिर्फ किरदार के बारे में बात करना चाहते हैं, वह चाहते हैं कि आप कुछ अलग बनाएं, कुछ अलग करें."

Add image caption here

गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली, जो भारतीय सिनेमा के बेहतरीन फिल्म मेकर्स में से एक हैं और अपनी कमाल की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उनकी लव एंड वॉर अगली फिल्म है, जिसे लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है. इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल पहली बार साथ नजर आएंगे. यह फिल्म 20 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं इसका ऐलान कुछ समय पहले ही एक पोस्ट के जरिए किया गया था, जिसके चलते फैंस काफी एक्साइटेड हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Operation Sindoor | PM Modi CCS Meeting | Tiranga Yatra | BJP | New CJI BR Gavai