वो सुपरस्टार जिसे देखने के लिए राज कपूर की दुल्हन ने उठा लिया था घूंघट, ऐसे नाराज हुए शोमैन कि उससे जिंदगीभर नहीं की बात

एक इंटरव्यू में इस सुपरस्टार की बेटी ने बताया कैसे उनके पापा के साथ कृष्णा जी के एक फैन मोमेंट पर राज कपूर नाराज हो गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अशोक कुमार की वजह से खराब हुआ था राज कपूर का मूड
नई दिल्ली:

दादामुनी यानी कि अशोक कुमार अपने समय के बेहतरीन एक्टर्स में से एक थे. अशोक कुमार ने बतौर हीरो इंडस्ट्री में डेब्यू किया था और लंबे समय तक इंडस्ट्री पर राज किया. उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. कहा जाता है कि उस दौर में उनका स्टारडम कुछ ऐसा था कि हर उम्र के लोग उनके दीवाने थे. आज के समय में जिस तरह लड़कियां शाहरुख- सलमान की दीवानी हैं कुछ ऐसा ही क्रेज उस दौर में उनका था. अशोक कुमार के स्टारडम की वजह से तो एक बार राजकपूर भी गुस्से में आ गए थे और ऐसा नाराज हुए कि दोबारा बात नहीं की. 

यह किस्सा राज कपूर की शादी का है, जब अशोक कुमार के स्टारडम को देख कर राजकपूर ने इसे अपनी बेइज्जती समझा था. क्विंट को दिए इंटरव्यू में अशोक कुमार की बेटी भारती जाफरी ने बताया था कि असल में राज कपूर और कृष्णा मल्होत्रा की शादी में कुछ ऐसा हुआ था, जिससे राज कपूर नाराज हो गए थे. यह तब हुई जब उनके पिता अशोक कुमार, राज और कृष्णा को उनकी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी की बधाई देने के लिए स्टेज पर गए थे. 

भारती ने बताया कि जैसे ही उनके पिता (अशोक कुमार) राज और कृष्णा के सामने खड़े हुए, खूबसूरत दुल्हन ने अपना घूंघट उठाया और अशोक कुमार को अपने सामने देखकर खुश हो गईं. यह कृष्णा के लिए एक खास पल था. इस घटना ने राज कपूर को परेशान कर दिया.

भारती ने कहा था, "निश्चित रूप से पापा वहां थे और जब वह जोड़े को बधाई देने के लिए स्टेज पर गए, तो दुल्हन कृष्णा जी ने खुशी के मारे अपना घूंघट उठा दिया, और बोली.. 'ओह, यह अशोक कुमार हैं. मैं बहुत खुश हूं.' यह राज कपूर को अपना अपमान लगा और अपनी ही शादी में उन्हें अपमानित करने के लिए राज कपूर ने उन्हें कभी माफ नहीं किया.."

बता दें कि अशोक कुमार ने 1935 में शोभा देवी से शादी की थी. यह एक अरेंज मैरिज की थी. उनके चार बच्चे हुए एक बेटा अरूप गांगुली और तीन बेटियां, भारती पटेल, रूपा वर्मा, प्रीति गांगुली. 10 दिसंबर, 2001 को इस महान अभिनेता का 90 वर्ष की आयु में हार्ट अटैक से निधन हो गया.

Featured Video Of The Day
Krishna Janmashtami: देशभर में जन्माष्टमी की धूम, Mathura से Mumbai तक मंदिरों में भक्तों का सैलाब