राज कपूर को बॉलीवुड का सबसे पहला शो मैन यूं ही नहीं कहा जाता. वो जितना अपनी एक्टिंग को लेकर संजीदा रहे, उतने ही ज्यादा पैशनेट वो अपनी फिल्म, कहानी और डायरेक्शन को लेकर भी थे. उनकी एक ऐसी ही फिल्म है जिसे बनाने के लिए उन्होंने अपने टैलेंट के साथ-साथ रुपया, पैसा सब खर्च कर दिया. खुद भी फिल्म का हिस्सा बने और उस दौर के कई बड़े सितारों को फिल्म में लिया. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी और आरके स्टूडियो के भी बर्बाद होने की नौबत आ गई. हालांकि राज कपूर ने हार नहीं मानी. उन्होंने जो बड़े स्टार्स की फिल्म से गंवाया वो नए चेहरों की फिल्म बनाकर वापस हासिल भी कर लिया.
राज कपूर के जीवन की सबसे महत्वकांक्षी फिल्म मानी जाती है मेरा नाम जोकर. इस फिल्म को बनाने में करीब छह साल लगे. एक इंटरव्यू में खुद उनके बेटे ऋषि कपूर ने बताया था कि रिलीज के बाद मेरा नाम जोकर एक डिजास्टर मूवी मानी गई जिसकी वजह से आर के स्टूडियो कंगाली की कगार पर पहुंच गया था. इस फिल्म में खुद राज कपूर अहम भूमिका में थे. उनके अलावा राजेंद्र कुमार, धर्मेंद्र, सिमी ग्रेवाल जैसे एक्टर्स अलग-अलग समय पर दिखाई देते हैं. फिल्म में विदेशी कलाकार भी दिखाई दिए थे. राज कपूर ने इस फिल्म पर खूब पैसा लगाया था. जिसके पिटने के बाद वो बुरे दौर से गुजर रहे थे.
मेरा नाम जोकर के फ्लॉप होने के बाद भी राज कपूर ने हार नहीं मानी. उन्होंने इसके बाद बॉबी की तैयारी शुरू कर दी. जिसके जरिए अपने बेटे ऋषि कपूर को लॉन्च भी किया. फिल्म में डिंपल कपाड़िया भी दिखीं. ऋषि कपूर के मुताबिक इस फिल्म पर आरके स्टूडियो का भविष्य टिका हुआ था. बॉबी रिलीज हुई और बंपर हिट भी साबित हुई जिसके बाद आरके स्टूडियोज के हालात सुधरे और राज कपूर ने घर खरीदने का फैसला किया.