VIDEO: होली के रंग में रंगे राज कपूर और शम्मी कपूर, गुजिया और पकवानों का लुत्फ उठाते नन्हे रणबीर-करीना, वीडियो हुआ वायरल

होली 2025 के मौके पर नीतू कपूर द्वारा शेयर किया गया एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कपूर फैमिली के होली सेलिब्रेशन की झलक देखने को मिल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राज कपूर की होली का पुराना वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

होली 2025 की शुरूआत हो गई है. जहां हर तरफ लोग रंगों में डूबे नजर आ रहे हैं तो वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी फैमिली और करीबियों के साथ इस सेलिब्रेशन को सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच नीतू कपूर द्वारा शेयर किया गया एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जो साल 2022 में एक्ट्रेस ने होली के मौके पर शेयर किया था. इस वीडियो में सुपरस्टार राज कपूर से लेकर शम्मी कपूर के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई लोग देखने को मिल रहे हैं. वहीं नन्हे रणबीर कपूर और करीना कपूर को होली के पकवानों का लुत्फ उठाया जा सकता है. 

वीडियो की शुरूआत, रणधीर कपूर और ऋषि कपूर के रंग वाले पानी में डुबकी लगाते हुए देखा जा सकता है. वहीं अगले ही पल कपूर फैमिली पृथ्वीराज कपूर की फोटो पर रंग लगाते हुए कपूर फैमिली दिख रही है. फिर एक जगह बैठे हुए राज कपूर और शम्मी कपूर रंग से डूबे नजर आ रहे हैं. आगे नीतू कपूर के साथ रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर के अलावा अन्य बच्चे होली के पकवानों का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं. 

इसके बाद नाचने का दौर शुरू होता है पूरी कपूर फैमिली डांस करते हुए नजर आते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए नीतू कपूर ने लिखा, जब हम पूरे थे और हमारे बीच प्यार और गर्मजोशी थी. हैप्पी होली. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, कितनी प्यारी फैमिली है. दूसरे यूजर ने लिखा हैप्पी फैमिली मस्त फैमिली. तीसरे यूजर ने लिखा, कितना खूबसूरत वीडियो है. यादों को ताजा कर दिया. 

गौरतलब है कि राज कपूर बॉलीवुड के शोमैन कहलाते हैं. उनका निधन 1988 में 63 साल की उम्र में हो गया था. इसके बाद आरके स्टूडियोज में होली का त्योहार मनाना कम हो गया. 

Featured Video Of The Day
Richest Chief Minister: देश में सबसे अमीर मुख्यमंत्री कौन? 30 CM का पक्का-चिट्ठा