प्रतीक स्मिता पाटिल के पिता का नाम हटाने के बाद राज बब्बर के बच्चों ने शेयर भाई के साथ फोटो, लिखा- राज बब्बर जी के तीनों बच्चे...

एक्टर प्रतीक पिछले काफी दिनों चर्चा में रहे. जब उन्होंने प्रिया बनर्जी के साथ शादी करने पर पिता राज बब्बर और उनके परिवार को न्योता नहीं दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जूही बब्बर और आर्या बब्बर ने भाई प्रतीक के लिए शेयर किया पोस्ट
नई दिल्ली:

सिकंदर एक्टर प्रतीक बब्बर ने हाल ही में अपने पिता का नाम हटाकर मां के सरनेम लगाया है. वहीं अब वह प्रतीक स्मिता पाटिल के नाम से जाने जा रहे हैं. जबकि इससे पहले 14 फरवरी को वह गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी से अपनी शादी में पिता राज बब्बर और उनकी फैमिली को न्योता ना देने के चलते काफी चर्चा में रहे. वहीं बब्बर फैमिली में रिश्तो के बदलाव के बीच प्रतीक की बहन जूही बब्बर और भाई आर्या बब्बर ने सिब्लिंग्स डे पर एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है. 

जूही बब्बर ने एक पुरानी तस्वीर भाई आर्या और प्रतीक के साथ शेयर की, जिसमें तीनों कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, राज बब्बर जी के तीनों बच्चे जूही आर्या प्रतीक एक फैक्ट, जो कोई नहीं बदल सकता. 

इसके अलावा आर्या बब्बर ने इंस्टाग्राम पर सिब्लिंग्स डे पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह जूही और प्रतीक बब्बर के साथ हंसते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया, अपने तो अपने होते है. पीएस. उखाड़ लो जो उखाड़ना है. 

गौरतलब है कि प्रतीक बब्बर के नाम चेंज करने के बाद हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में आर्या बब्बर ने कहा, मैं बस यह कहना चाहता हूं कि स्मिता मां भी हमारी मां है. वह क्या नाम रखना चाहता है और क्या नहीं रखना चाहता वह उसकी च्वॉइस है. कल को मैं उठके अपना नाम आर्या बब्बर से आर्या कर लूं. या राजेश कर लूं. मैं तब भी बब्बर ही रहूंगा ना. आप नाम चेंज कर सकते हो वजूद नहीं. रहूंगा तो बब्बर ही क्योंकि वजूद मेरा वो ही है. आप वो कैसे चेंज कर सकते हो. 

Featured Video Of The Day
Premanand Maharaj Vs Rambhadracharya: प्रेमानंद पर क्या कह गए रामभद्राचार्य? | Kachehri
Topics mentioned in this article