Raid 2 Trailer: वही अजय देवगन, वही छापा, वही काला धन लेकिन फिल्म नई, यहां देखें ट्रेलर

अजय देवगन की फिल्म रेड-2 जल्द दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार है. इससे पहले फिल्म के मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अजय देवगन की रेड-2 का ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

Raid 2 Trailer: अजय देवगन की मचअवेटेड फिल्म रेड 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फैन्स को इसका लंबे समय से इंतजार था और अब सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इससे पहले निर्माताओं ने ‘रेड 2' की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की थी जो कि 1 मई है. इंस्टाग्राम पर ‘रेड 2' का नया पोस्टर शेयर करते हुए अजय देवगन ने बताया कि वह अमय पटनायक के रोल में बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''नया शहर, नई फाइल और अमय पटनायक की एक नई रेड. फिल्म ‘रेड 2' सिनेमाघरों में 1 मई को दस्तक देने के लिए तैयार है.''

फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है. अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख और वाणी कपूर भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. बता दें साल 2018 में आई ‘रेड' के सीक्वल ‘रेड 2' की कहानी आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की वापसी पर आधारित है. ‘रेड' का सीक्वल आयकर विभाग के अधिकारियों की रियल लाइफ के इनकमटैक्स छापों पर आधारित है.

फिल्म की आधिकारिक घोषणा निर्माताओं ने अप्रैल 2020 में की थी, जिसका प्री-प्रोडक्शन अगस्त 2022 में शुरू हुआ था. अजय देवगन फिल्म में अमय के रूप में अपनी भूमिका को दोहराते नजर आएंगे. रितेश फिल्म में खलनायक के किरदार में नजर आएंगे. वहीं वाणी कपूर फिल्म में इलियाना डिक्रूज की जगह ली है.  

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर के पास ‘सन ऑफ सरदार' की दूसरी किस्त भी है. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर और संजय दत्त भी हैं. ‘सन ऑफ सरदार' साल 2012 में रिलीज हुई थी. इसमें अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और जूही चावला ने काम किया था. आखिरी बार रोहित शेट्टी की पुलिस ड्रामा ‘सिंघम अगेन' में अजय देवगन नजर आए थे जिसमें अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर समेत अन्य सितारे अहम भूमिकाओं में थे. फिल्म में सलमान खान ने कैमियो किया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Vinod Kambli के लिए फरिश्ता बने ये पूर्व दिग्गज क्रिकेटर, हर महीने देंगे 30 हजार की आर्थिक मदद