Raid 2 Box Office: रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर चार दिन में कमाए 73 करोड़, एक्ट्रेस वाणी कपूर बोलीं- मुझे और मेहनत करने...

Raid 2 Box Office:वाणी कपूर अपनी नई फिल्म रेड 2 को लेकर बेहद खुश हैं, जिसमें वह अजय देवगन के साथ नजर आ रही हैं. अजय देवगन और वाणी कपूर की फिल्म रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर चार दिन में 73.83 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Raid 2 Box Office Collection: रेड 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर वाणी कपूर
नई दिल्ली:

Raid 2 Box Office Collection: वाणी कपूर अपनी नई फिल्म रेड 2 को लेकर बेहद खुश हैं, जिसमें वह अजय देवगन के साथ नजर आ रही हैं. अजय देवगन और वाणी कपूर की फिल्म रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस (Raid 2 Box Office Collection) पर चार दिन में 73.83 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म में वाणी कपूर ने अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाया है. इस बड़ी वाणी कपूर ने कहा, 'बॉक्स ऑफिस पर सफल होना हमेशा एक अद्भुत और अवास्तविक-सा अनुभव होता है. ऐसी फिल्म का हिस्सा बनना, जो दर्शकों से जुड़ती है, मेरे लिए गर्व की बात है. रेड 2 को मिल रही प्रतिक्रिया दिल को छू लेने वाली है और मैं इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए बेहद आभारी हूं.'

वाणी कपूर की परफॉर्मेंस को फिल्म में सभी ओर से सराहना मिल रही है. वाणी कपूर ने आगे कहा, 'फिल्म की कहानी बेहद प्रभावशाली है. राज कुमार गुप्ता सर के दूरदर्शी निर्देशन में काम करना मेरे लिए एक समृद्ध अनुभव रहा. मीडिया, समीक्षकों और दर्शकों से जो सराहना मुझे मिली है, उसके लिए मैं दिल से आभार प्रकट करती हूं. अजय सर और राज कुमार गुप्ता सर के साथ काम करना एक कलाकार के रूप में मुझे निखारने वाला अनुभव रहा. रेड 2 की सफलता मेरे लिए बहुत मायने रखती है. हर वह प्रोजेक्ट जो दर्शकों के साथ जुड़ता है, मुझे और मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है.'

वाणी कपूर और अजय देवगन की रेड 2 पहली मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. आईएमडीबी पर फिल्म का बजट लगभग 90 करोड़ रुपये बताया गया है. इस तरह फिल्म धीर-धीरे आगे बढ़ रही है. फिल्म में अजय देवगन और वाणी कपूर के अलावा रितेश देशमुख और सौरभ शुक्ला भी हैं. 

Featured Video Of The Day
Oath Ceremony से पहले NDTV से क्या बोले Nitish Kumar के बेटे Nishant? | Bihar | Patna | JDU | NDA