‘कमले’ और ‘तुम्हें दिल्लगी’ से धूम मचा रहे हैं कोरियोग्राफर रंजू वर्गीज़-अजय देवगन के साथ काम करने को लेकर बोले-हमारी केमेस्ट्री...

मशहूर कोरियोग्राफर रंजू वर्गीस ने 'रेड 2' में अजय देवगन और वाणी कपूर के साथ दो गानों 'कमले' और 'तुम्हें दिल्लगी' की शानदार कोरियोग्राफी की है, जो आज रिलीज़ हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
‘कमले’ और ‘तुम्हें दिल्लगी’ से धूम मचा रहे हैं कोरियोग्राफर रंजू वर्गीज़
नई दिल्ली:

मशहूर कोरियोग्राफर रंजू वर्गीस ने 'रेड 2' में अजय देवगन और वाणी कपूर के साथ दो गानों 'कमले' और 'तुम्हें दिल्लगी' की शानदार कोरियोग्राफी की है, जो आज रिलीज़ हो रही है. अपनी दमदार सिग्नेचर स्टाइल और मूवमेंट्स की गहरी समझ के लिए जाने जाने वाले वर्गीज़ ने ऐसी कोरियोग्राफी की है, जो फिल्म की कहानी को और खास बनाते हैं. उन्होंने फिल्म में दो शानदार और विजुअली प्रभावशाली गानों की कोरियोग्राफी की है — सोलफुल ट्रैवल नंबर ‘कमले' और ‘तुम्हे दिल्लगी', जिसमें अजय देवगन और वाणी कपूर नज़र आ रहे हैं. रंजू की कोरियोग्राफी ने इनके किरदारों की भावनाओं को खूबसूरती से उभारा है.

कमले' एक रोमांटिक ट्रैवल सॉन्ग है, जिसे राजस्थान के खूबसूरत नजारों के बीच फिल्माया गया है. रंजू ने इस गाने में अजय और वाणी की केमिस्ट्री को अपनी स्मूथ और भावपूर्ण कोरियोग्राफी के जरिए पर्दे पर जीवंत किया है. यह गाना प्यार और जुनून की कहानी को दर्शाता है. वहीं, 'तुम्हें दिल्लगी' एक प्रेम गीत है, जो फेस्टिवल के माहौल में फिल्माया गया है. इस गाने की कोरियोग्राफी फिल्म में भरोसे, लालच और छिपे सच जैसे थीम्स को दिखाती है. रंजू की कोरियोग्राफी ने दोनों गानों को न सिर्फ देखने में खूबसूरत बनाया, बल्कि कहानी का हिस्सा भी बनाया.

रंजू ने अजय देवगन के साथ काम करने को लेकर कहा, "अजय सर के साथ काम करना मेरे लिए हमेशा खास रहा है. यह फिल्म मेरे लिए एक रीयूनियन जैसी रही. मैंने अजय सर के साथ कई फिल्मों में काम किया है और हमारा रिश्ता बेहद करीबी है. 'तान्हाजी', 'टोटल धमाल' और 'हेलीकॉप्टर ईला' जैसी फिल्मों में हमने साथ काम किया और हर बार कुछ नया सीखने को मिला. वह बेहद विनम्र और शानदार अभिनेता हैं."

रंजू ने बताया कि जब पैनोरमा स्टूडियोज ने उन्हें इस प्रोजेक्ट के लिए बुलाया और दो अलग-अलग स्टाइल के गानों की बात की तो उन्होंने तुरंत हामी भर दी. उन्होंने कहा, "दोनों गाने एक-दूसरे से बिल्कुल अलग थे. यह मेरे लिए एक शानदार मौका था." रंजू की यह मेहनत 'रेड 2' के गानों में साफ दिखती है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Kashmir के Uri LoC पर भयंकर गोलीबारी, Indian Army दे रही माकूल जवाब