Raid 2 Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन एक बार फिर फिल्म के सीक्वल से दर्शकों का ध्यान खींचते हुए नजर आ रहे हैं. 1 मई 2025 को उनकी क्राइम थ्रिलर रेड 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे ऑडियंस और क्रिटिक्स का मिक्स रिव्यू मिला था. इसके चलते फिल्म ने केवल 3 दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 100 करोड़ की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही है. लेकिन अगर 48 करोड़ का बजट देखें तो रेड 2 पहले अच्छा प्रॉफिट अपने नाम कर सुपरहिट साबित हो चुकी है.
रिपोर्ट्स की मानें तो 48 करोड़ के बजट में बनीं रेड 2 ने वर्ल्डवाइड 101 करोड़ की कमाई अपने नाम कर ली है. जबकि भारत में कलेक्शन देखें तो पहले दिन फिल्म ने 19.25 करोड़ की कमाई की थी. जबकि दूसरे दिन आंकड़ा 12 करोड़ तक जा पहुंचा. वहीं तीसरे दिन 22.33 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया है. इसके चलते भारत में रेड 2 का हिंदी नेट कलेक्शन 71.58 करोड़ तक पहुंच गया है. जबकि ग्रॉस 75 करोड़ पार का है.
गौरतलब है कि रेड 2 को राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है, जिसमें रितेश देशमुख, वाणी कपूर और सौरभ शुक्ला अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. जबकि फिल्म को पैनोरामा स्टूडियोज और टी सीरीज ने प्रोड्यूस किया है. वहीं अजय देवगन की 2018 में रेड की ही तरह रेड 2 को रिस्पॉन्स अच्छा मिल रहा है. हालांकि वीकडेज में फिल्म कैसा कलेक्शन हासिल करती है. यह देखना भी दिलचस्प होगा.