Raid 2 Box Office Collection Day 3: रेड 2 के बाद बॉक्स ऑफिस पर सीक्वल किंग बने अजय देवगन, 3 दिनों कर ली इतनी कमाई

Raid 2 Box Office Collection Day 3: रेड 2 में अजय देवगन और रितेश देशमुख के अलावा वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक और अमित सियाल अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Raid 2 Box Office Collection Day 3 रेड 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3
नई दिल्ली:

Raid 2 Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की रेड 2 पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए, जिसके चलते फिल्म की कमाई 3 दिनों में बढ़ती ही जा रही है. इसे देखकर अजय देवगन को सीक्वल किंग कहना गलत नहीं होगा क्योंकि इससे पहले वह दृश्यम के सीक्वल को भी हिट करवा चुके हैं. वहीं अब 2018 में आई राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित रेड का सीक्वल रेड 2 भी हिट होने की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है, जो केवल 3 दिनों में भारत में 50 करोड़ की कमाई से कुछ दिन दूर है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 60 करोड़ की ओर बढ़ चुका है. 

रेड 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Raid 2 Box Office Collection Day 3

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार,  19.25 करोड़ की ओपनिंग रेड 2 ने पहले दिन की थी, जिसे  मजदूर दिवस और महाराष्ट्र दिवस पर हॉलीडे का फायदा मिला. वहीं दूसरे दिन यह आंकड़ा 12 करोड़ रहा, जिसके बाद तीसरे दिन कमाई 18 करोड़ तक जा पहुंची. इसके चलते रेड 2 की भारत में कमाई 49.25 करोड़ तक पहुंच गई है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 60 करोड़ तक पहुंचा है. 

गौरतलब है कि 7 साल बाद अजय देवगन रेड 2 में आईआरएस ऑफिसर अमय पाठक के रोल में लौटे हैं, जिसका सामना इस बार मनोहर धानकर यानी दादा मनोहर भाई से होता दिख रहा है. इस किरदार को रितेश देशमुख निभाते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक और अमित सियाल अहम रोल में हैं. 

2018 में आई रेड की बात करें तो एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने अजय देवगन की ऑनस्क्रीन वाइफ का किरदार निभाया था. जबकि इस बार वाणी कपूर इस रोल में नजर आ रही हैं. हालांकि इससे फैंस खास खुश नजर नहीं आ रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Raja Sabha में Raghav Chaddha ने की देशवासियों के लिए मुफ्त AI Tools मांग | ChatGPT | Grok | Gemini