Raid 2 Box Office Collection Day 1: पहले दिन की कमाई के बाद 100 करोड़ से इतनी दूर है अजय देवगन की फिल्म, जानें पहले दिन खाते में आएंगे कितने करोड़?

Raid 2 Box Office Collection Day 1: अजय देवगन की रेड-2 एक मई को थियेटर्स में आ रही है और इसकी शुरुआत को लेकर सुगबुगाहट है वो भी काफी पॉजिटिव नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Raid 2 Box Office Collection | रेड 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
Social Media
नई दिल्ली:

रेड में शानदार परफॉर्मेंस के बाद अजय देवगन अपनी 75वीं रेड की कहानी लेकर आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक के किरदार वापसी कर रहे हैं. रेड-2 पहले पार्ट से भी बड़ी और ज्यादा एक्साइटिंग लग रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार अजय देवगन और सौरभ शुक्ला के साथ रितेश देशमुख भी कहानी में एंट्री ले चुके हैं. पहले से कहीं ज्यादा बड़े दांव के साथ एक्साइटमेंट असल में अगले लेवल पर है. फिल्म 1 मई थियेटर्स में आ रही है और इसकी शुरुआत को लेकर सुगबुगाहट है वो भी काफी पॉजिटिव नजर आ रही है. हमने फिल्म ट्रेड पर नजर रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क पर नजर डाली तो अजय देवगन की फिल्म के लिए काफी पॉजिटिव माहौल दिखा. 

पहले दिन कितनी होगी कमाई?

जब हमने सैकनिल्क चेक किया तो देखा कि ब्लॉक सीट्स के आंकड़े को मिलाकर फिल्म पहले दिन करीब 7.22 करोड़ रुपये तक की कलेक्शन कर सकती है. अब अगर ये अंदाजा जरा भी सटीक बैठता है तो रकम इसके करीब ही रह सकती है या फिर हल्की सी बढ़ या घट सकती है. अगर फिल्म को ये शुरुआत मिलती है तो ये अजय देवगन के लिए एक अच्छी शुरुआत हो सकती है. एक बार अगर शुरुआत अच्छी मिल जाए तो फिल्म को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. क्योंकि माउथ पब्लिसिटी का भी फिल्म की कलेक्शन पर सीधा असर पड़ता है.

फिल्म का डायरेक्शन कुमार गुप्ता ने किया है और इसकी पटकथा रितेश शाह, करण व्यास और जयदीप यादव ने लिखी है. फिल्म में वाणी कपूर, रजत कपूर, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल और यशपाल शर्मा भी लीड रोल में हैं. सौरभ शुक्ला ताऊजी का किरदार निभा रहे हैं. पैनोरमा स्टूडियो और टी-सीरीज ने फिल्म को सपोर्ट किया है.

बता दें कि पहली रेड 2018 में रिलीज हुई थी और यह 1980 के दशक में हुई एक असल आई रेड पर आधारित थी. इस हेडलाइन में अजय देवगन, सौरभ शुक्ला और इलियाना डिक्रूज ने लीड रोल निभाई थीं.

Featured Video Of The Day
CJI Gavai Attacked: CJI पर हमला, विरोध में विपक्ष आग बूबला | Syed Suhail |Bharat Ki Baat Batata Hoon