Raid 2 Box Office Collection: अजय देवगन की फिल्म 6 दिन में 100 करोड़ के करीब, 10 दिन में टूटेंगे कितने रिकॉर्ड?

राजकुमार राव की 'भूल चूक माफ' के स्क्रीन पर आने से पहले 'रेड 2' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करने के लिए दो और दिन मिल गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Raid 2 Box Office Collection
नई दिल्ली:

अजय देवगन की 'रेड 2' ने वीक डे में शानदार परफॉर्म किया. फिल्म पहले ही 90 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर अपने दूसरे वीकेंड में एंट्री करने से पहले 100 करोड़ रुपये के बेंचमार्क तक पहुंचने की उम्मीद है. अपने पहले मंगलवार (6 मई) को लगभग 6.75 करोड़ रुपये की कमाई करने के बाद, राज कुमार गुप्ता के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की नेट कमाई लगभग 85.50 करोड़ रुपये हो गई है. सोमवार (5 मई) को हुई कमाई की तुलना में फिल्म की कमाई में गिरावट आई है, लेकिन इसमें मामूली गिरावट की उम्मीद है.

Raid-2 6 Days Box Office Net Collection (सोर्स: Sacnilk)

गुरुवार: 19.25 करोड़ रुपये
शुक्रवार: 12 करोड़ रुपये
शनिवार: 18 करोड़ रुपये
रविवार: 22 करोड़ रुपये
सोमवार: 7.5 करोड़ रुपये
मंगलवार: 6.75 करोड़ रुपये
कुल: 85.50 करोड़ रुपये

राजकुमार राव की 'भूल चूक माफ' के स्क्रीन पर आने से पहले 'रेड 2' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करने के लिए दो और दिन मिल गए हैं. हालांकि राजकुमार राव की फिल्म के बारे में ज्यादा चर्चा नहीं है लेकिन अगर लोगों की राय अच्छी रही तो यह आगे बढ़ सकती है.

Advertisement

रितेश देशमुख और वाणी कपूर की 'रेड 2' भी अपने  'रेड' की लाइफ टाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड को पार करने की कोशिश कर रही है, जो 2019 में रिलीज हुई थी और जिसने लगभग 103 करोड़ रुपये कमाए थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kashmir पर हुआ सवाल तो US में भारत के Ambassador ने दिया करारा जवाब | India Pakistan Ceasefire