राहुल रॉय को 'आशिकी' ने बनाया था रातों रात सुपरस्टार लेकिन फिर यूं खो दी शोहरत

90 के दशक की सबसे रोमांटिक फिल्मों में से एक आशिक ने लोगों के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी है कि उस फिल्म के गाने और कलाकार आज भी जहन में बसे हुए हैं. लेकिन इस फिल्म के एक्टर को ये फिल्म कैसे ऑफर हुई आइए हम आपको बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आशिकी एक्टर राहुल रॉय का यूं अर्श से फर्श पर आया करियर
नई दिल्ली:

फिल्म आशिकी का नाम सुनते से ही जहन में राहुल रॉय और एक्ट्रेस अनू का नाम आता है, जिन्होंने इस फिल्म में अपनी आशिकी से लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनाई कि आज भी उन्हें याद किया जाता है. आशिकी फिल्म के एक्टर राहुल रॉय 9 फरवरी को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं रातों-रात आशिकी से सुपरस्टार बने राहुल रॉय को यह फिल्म कैसे ऑफर की गई थी और इसके बाद 60 फिल्में ऑफर होने के बाद भी क्यों उनका करियर ग्राफ आगे नहीं बढ़ पाया? आइए हम आपको बताते हैं राहुल की लाइफ से जुड़ी अनकही कहानी.

राहुल की तस्वीर देख महेश भट्ट ने कर लिया था फैसला

1990 के दौर में राहुल रॉय की मां इंदिरा रॉय मैगजीन के लिए कॉलम लिखा करती थी और राहुल मॉडलिंग किया करते थे. एक बार मूवी डायरेक्टर महेश भट्ट उनकी मां से मिलने उनके घर पहुंचे, दोनों जब ड्राइंग रूम में बैठे बात कर रहे थे तो उनकी नजर राहुल रॉय की फोटो पर गई. महेश भट्ट ने पूछा कि यह कौन है तब राहुल की मां ने बताया कि यह उनका बेटा है. महेश को राहुल इतने पसंद आए कि उन्होंने उन्हें फिल्म तक ऑफर करने का फैसला कर लिया. इसके बाद राहुल रॉय ने महेश भट्ट से मुलाकात की और सिर्फ 20 मिनट की मुलाकात में ही उन्हें आशिकी फिल्म से डेब्यू करने का मौका मिल गया और वह रातों-रात सुपरस्टार बन गए.

60 फिल्में ऑफर होने के बाद भी क्यों डूबा राहुल रॉय का करियर

9 फरवरी 1968 को मुंबई में जन्मे राहुल रॉय ने 1990 में फिल्म आशिकी से अपने करियर की शुरुआत की, इसके अलावा वह 1998 में कैसे कहें टीवी सीरियल में भी नजर आ चुके हैं. राहुल रॉय की फिल्म आशिकी इतनी हिट हुई थी कि कई महीनों तक हाउसफुल चलती रही, इस फिल्म के बाद राहुल की किस्मत पलटी और उन्हें एक दो नहीं बल्कि 60 फिल्में ऑफर की गई. जिसमें से 49 फिल्में उन्होंने साइन भी की और एक साथ तीन-तीन फिल्में शूट भी की, लेकिन वह काम मैनेज नहीं कर पा रहे थे और एक समय ऐसा आया कि 21 प्रोड्यूसर के पैसे उन्हें वापस तक करने पड़े. इसके बाद राहुल रॉय ने छोटी-मोटी कई फिल्मों में काम किया, जिसमें जुनून, फिर तेरी कहानी याद आई, सपने साजन के, प्यार का साया, नसीब जैसी कई फिल्में है, लेकिन कोई भी फिल्म आशिकी जितनी सफलता हासिल नहीं कर पाई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Germany Christmas Market हमले में 7 भारतीयों के घायल होने की खबर | BREAKING NEWS