मुकुल देव के निधन के बाद बड़े भाई राहुल देव ने शेयर की छोटे भाई की फोटो, लिखी ये बात 

दिवंगत एक्टर मुकुल देव के निधन के बाद उनके बड़े भाई राहुल देव ने पोस्ट शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rahul Dev Post For Mukul Dev राहुल देव ने भाई मुकुल देव के लिए लिखा पोस्ट
नई दिल्ली:

'सन ऑफ सरदार', 'आर... राजकुमार' और 'जय हो' जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर मुकुल देव का 23 मई को 54 साल की उम्र में निधन हो गया. अचानक निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. हाल ही में उनके बड़े भाई और एक्टर राहुल देव ने छोटे भाई मुकुल का अंतिम संस्कार किया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी बीच राहुल देव ने इंस्टाग्राम पर छोटे भाई के निधन के बाद पहला पोस्ट शेयर कर फैंस और सेलेब्स को उनके संदेशों के लिए आभार व्यक्त किया है.  

उन्होंने मुकुल देव की एक ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, मुकुल पर बरसाए गए प्यार और शुभकामनाओं के लिए सभी का हार्दिक धन्यवाद. आभारी. इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस श्रद्धांजलि देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस का कहना है कि उन्हें अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि मुकुल देव इस दुनिया में नहीं हैं. 

इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने दिवंगत एक्टर मुकुल देव को याद करते हुए उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और दिल छू लेने वाला नोट लिखा. उनके इस पोस्ट पर मुकुल देव के भाई व एक्टर राहुल देव ने आभार जताया. पूजा भट्ट ने कैप्शन में लिखा, "मुकुल बहुत सीधी-साधी बातें करते थे, जैसे कि एक पक्षी का उड़ना बिल्कुल सही है, वैसे ही इंसान के लिए आजाद होना भी उसकी असली पहचान है. और अगर कोई चीज उस आज़ादी के रास्ते में आए, चाहे वो कोई परंपरा हो, अंधविश्वास हो या किसी भी तरह की बंदिशें, तो उसे हटा देना चाहिए."

Advertisement

मुकुल देव को याद करते हुए पूजा भट्ट ने अमेरिकी लेखक रिचर्ड डेविड बाख की किताब जोनाथन लिविंगस्टन सीगल की कुछ लाइन्स का जिक्र किया. उन्होंने लिखा, "भीड़ से एक आवाज आई, अगर आजादी के रास्ते में समाज के नियम या कानून हों, तो क्या उन्हें भी हटा देना चाहिए?, इसका जवाब था- 'सिर्फ वही नियम सही हैं जो इंसान को आजादी की ओर ले जाएं। बाकी सब गलत हैं.'"

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा, "ज्यादातर पक्षियों के लिए उड़ने से ज्यादा जरूरी होता है खाना ढूंढना. लेकिन इस खास पक्षी के लिए खाना नहीं, उड़ना सबसे जरूरी था." पूजा भट्ट के इस पोस्ट पर मुकुल देव के भाई राहुल देव ने कमेंट में लिखा- 'ग्रेटफुल'. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gaurav Gogoi के Pakistan कनेक्शन मामले में Ripun Bora को पुछताछ के लिए तलब | Breaking News