VIDEO: दिल्ली में हुआ मुकुल देव का अंतिम संस्कार, बड़े भाई राहुल देव ने दी विदाई, रिश्तेदारों को संभालते आए नजर

मुकुल देव का 54 साल की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया था, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें उनके बड़े भाई राहुल देव जिम्मेदारी संभालते नजर आए. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rahul Dev bid farewell to younger brother Mukul Dev: मुकुल देव का बड़े भाई राहुल देव ने किया अंतिम संस्कार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव का 23 मई को 54 साल की उम्र में निधन हो गया. अपने छोटे भाई के निधन की पुष्टि करते हुए एक्टर राहुल देव ने 'इंस्टाग्राम' स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने भाई के अंतिम संस्कार के बारे में भी जानकारी दी थी. वहीं अब सोशल मीडिया पर अंतिम संस्कार का वीडियो सामने आया है, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई दोस्त और परिवार के सदस्य अभिनेता को श्रद्धांजलि देते नजर आए. जबकि राहुल देव छोटे भाई का अंतिम संस्कार करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस भी काफी इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं. 

मुकुल देव का अंतिम संस्कार नई दिल्ली के दयानंद मुक्ति धाम में किया गया. वहीं वीडियो में राहुल देव अंतिम संस्कार करते और संवेदना जताने वालों का हाथ जोड़कर अभिवादन करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह भी काफी इमोशनल हैं. लेकिन खुद को संभालते हुए नजर आ रहे हैं.

इससे पहले राहुल देव ने इंस्टाग्राम पोस्ट में मुकुल की फोटो के साथ पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा गया, ''हमारे भाई मुकुल देव का कल रात नई दिल्ली में निधन हो गया. उनके परिवार में उनकी बेटी सिया देव हैं. भाई-बहन रश्मि कौशल, राहुल देव और भतीजे सिद्धांत देव उन्हें याद कर रहे हैं। कृपया शाम 5 बजे अंतिम संस्कार में शामिल हों.' उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित शमशान घाट दयानंद मुक्तिधाम में किया जाएगा.

बता दें, मुकुल देव 'दस्तक', 'किला', 'वजूद', 'कोहराम इत्तेफाक', 'मुझे मेरी बीवी से बचाओ', 'यमला पगला दीवाना', 'सन ऑफ सरदार', 'आर.. राजकुमार', 'जय हो' जैसी फिल्मों में अपनी अभिनय के लिए जाने जाते थे.  उन्होंने हिंदी के अलावा पंजाबी, बंगाली, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु सिनेमा में भी काम किया था.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar SIR | हम लोग SIR के आईडिया के खिलाफ कभी नहीं थे: Supreme Court के आदेश के बाद बोले Manoj Jha