आलिया भट्ट को बताया 'पानी कम चाय', अब पापा महेश भट्ट-पूजा भट्ट के Kiss फोटो पर भाई बोले- हमने बचपन से देखा है...

आलिया भट्ट के सौतेले भाई और महेश भट्ट के बड़े बेटे राहुल भट्ट इन दिनों अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं, पहले पूजा भट्ट को आलिया भट्ट से बेहतर एक्ट्रेस बताना और अब पूजा भट्ट के पिता के साथ Kiss फोटो को लेकर बयान दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बाप बेटी के लिप Kiss फोटो पर राहुल भट्ट का बयान
नई दिल्ली:

महेश भट्ट और उनकी पहली बीवी किरण भट्ट के बेटे राहुल भट्ट इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं, वह पूजा भट्ट के बड़े भाई हैं. हाल ही में इंटरव्यू के दौरान राहुल भट्ट ने अपने परिवार से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया. पहले उन्होंने आलिया भट्ट का कंपैरिजन करते हुए आलिया को पूजा के सामने पानी कम चाय बताया, तो वहीं अब राहुल भट्ट ने पूजा भट्ट और उनके पिता महेश भट्ट की 30 साल पहले छपी लिप किस फोटो पर बयान दिया हैं और कहा है कि हम सच जानते हैं. आइए आपको बताते हैं थ्रोबैक लिप किस फोटो पर राहुल भट्ट ने और क्या कुछ कहा.

बाप बेटी की लिप किस फोटो पर क्या बोले राहुल भट्ट

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राहुल भट्ट ने कहा कि जब यह तस्वीर पब्लिश हुई थी, तब वह सिर्फ 14 साल के थे. उन्होंने कहा कि फिल्मी परिवार के बच्चे या तो बहुत ज्यादा परेशान होते हैं या बहुत मजबूत होते हैं. तो ऐसी चीजों को लेकर मुझे फर्क नहीं पड़ता. हमको मालूम है सच क्या है. हमने बचपन से देखा है यार. जान से मारने की धमकियां, आईटी रेड, यह मोर्चे, मारामारी यह सब बचपन से देखते हैं, तो आप लोगों को क्या लगता है हमें फर्क पड़ेगा? लोग सोचते हमें चिंता होती है लेकिन ऐसा नहीं है. यह बत्तख के पीठ पर पानी की तरह है.

पिता के साथ किसिंग पर क्या बोली पूजा भट्ट

वहीं, पूजा भट्ट भी अपने पिता के साथ किस फोटो पर कुछ समय पहले बयान दे चुकी हैं. उन्होंने कहा कि उस फोटो का उन्हें कोई मलाल नहीं हैं, वह मासूमियत से भरे पल थे, जिसके कई अर्थ निकाले गए. अगर कोई इस तरह से पिता पुत्री के रिश्ते पर सवाल उठाता हैं, तो वह कुछ भी सोच सकता है.

Advertisement

सौतेली बहन आलिया को कहा-पानी कम चाय

बता दें कि राहुल भट्ट ने हाल ही में अपनी सौतेली बहन और सगी बहन पूजा भट्ट की तुलना को लेकर भी विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि आलिया टैलेंटेड हैं और वह पीआर को भी अच्छे से समझती हैं. लेकिन वह मेरी सगी बहन पूजा भट्ट के सामने आधी भी नहीं है. मेरी बहन के सामने वह पानी कम चाय हैं. बता दें कि राहुल भट्ट महेश भट्ट की पहली बीवी किरण भट्ट के बेटे हैं, जिससे उनकी एक बेटी पूजा भट्ट भी हैं. वही सोनी राजदान के साथ शादी करने के बाद महेश भट्ट को आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट हुईं. बता दें कि राहुल भट्ट एक फिटनेस ट्रेनर हैं, वह बिग बॉस सीजन 4 में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुके हैं. वह अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: India vs England | PM Modi BRICS Summit | Weather Update | Bihar Voter List | NDTVadlines_Merge_45
Topics mentioned in this article