राहा कपूर ने जादू के करतब के बाद दिया ऐसा रिएक्शन, फैन्स को याद आ गए दादा ऋषि कपूर

जादू के करतब पर राहा का रिएक्शन देखकर फैन्स को ऋषि कपूर की याद आ गई. आप भी देखेंगे तो यही कहेंगे कि राहा में कुछ तो बात है जो दादा से मिलती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राहा कपूर की ये फोटो वीडियो से स्क्रीन शॉट ली गई है.
नई दिल्ली:

करीना कपूर ने हाल ही में मुंबई में अपने बेटे जेह के जन्मदिन की पार्टी रखी. इस पार्टी का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है जिसमें एक जादूगर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा के लिए जादू का करतब दिखाता हुआ दिखाई दे रहा है. इस एक्ट के बाद राहा कपूर के जो रिएक्शन थे उसे देख फैन्स को ऋषि कपूर की याद आ गई. रविवार (16 फरवरी) को एक Reddit यूजर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें जादूगर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा को एंटरटेन कर रहा था जबकि वह अपने सिपर से पानी पीने में बिजी थी. राहा तब तक सीधी खड़ी रही जब तक जादूगर ने अपना करतब पूरा नहीं कर लिया और बाद में बच्ची को वहां से जाते हुए देखा गया. राहा ने एक प्यारी सी सफेद फ्रॉक पहनी हुई थी और अपने साथ एक नीला सिपर भी रखा हुआ था.

राहा ने फैन्स को ऋषि कपूर की याद दिलाई

जादू के करतब पर राहा का रिएक्शन देखकर फैन्स को ऋषि कपूर की याद आ गई. एक कमेंट में लिखा था, "हाहा, बच्चे का कोर ऋषि कपूर हैं - इतनी जल्दी इंप्रेस नहीं होती" एक यूजर ने ऋषि कपूर का एक GIF शेयर किया और लिखा, "जादूगर से दूर जा रही राहा." एक कमेंट में लिखा था, "वह बिल्कुल अपने दादा ऋषि कपूर जैसी है." एक ने कमेंट किया, “राहा को यह दिलचस्प नहीं लगा.”

Magician pulls a trick on Raha Kapoor at Jeh's birthday party
byu/Glad-Ad5911 inBollyBlindsNGossip

जेह की बर्थडे पार्टी

कुछ रिपोर्टों ने ये दावा किया कि यह पार्टी रणधीर कपूर के जन्मदिन के लिए थी, जो 15 फरवरी को पड़ता है. जादूगर ने करीना कपूर के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिसमें खुलासा किया गया कि उन्होंने जेह की बर्थडे पार्टी में परफॉर्म किया था. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “नमस्ते दोस्तों, आज का दिन खास था क्योंकि मैंने करीना और सैफ अली खान के दूसरे बेटे जेह के लिए जादू का शो किया. करीना और सैफ ने खासतौर से मेरा एक्ट इंजॉय किया और उसकी तारीफ की. मैं जेह के जन्मदिन का हिस्सा बनने के लिए बहुत आभारी हूं. तो दोस्तों, मुझे आशीर्वाद देते रहो और शो देखो, लाइक करो, शेयर करो और कमेंट करो.”

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में भी पात्र नागरिकों को Ayushman Bharat Yojana का लाभ मिलेगा, 10 लाख का होगा हेल्थ कवर