इस साल भी कपूर फैमिली ने क्रिसमस लंच होस्ट करने की अपनी परंपरा को जारी रखा. इससे पूरा परिवार इस खास मौके पर एक साथ नजर आया. सबसे पहले पहुंचने वालों में रणबीर कपूर, उनकी पत्नी आलिया भट्ट और उनकी प्यारी बेटी राहा कपूर शामिल थे. अंदर जाने से पहले तीनों ने पैपराजी के लिए पोज दिया जिसमें नन्ही राहा ने अपनी प्यारी सी आवाज में फोटोग्राफरों को "हाय" कहकर सभी को खुश कर दिया. वीडियो में आलिया भट्ट पैपराजी से राहा को डराने से बचने के लिए धीरे से बोलने के लिए कहती हुई दिखाई दे रही हैं. उन्होंने कहा, "थोड़ा धीरे, उसको डर लगता है." जबकि फोटोग्राफरों ने कुछ समय के लिए उनका कहना मान लिया लेकिन जब रणबीर कपूर राहा को कार से बाहर लाए तो उनकी एक्साइटमेंट बढ़ गई. एक प्यारी सी बेबी पिंक ड्रेस पहने राहा ने फोटोग्राफरों को "हाय" कहकर सभी को अपना फैन बना लिया.
आलिया लाल रेड कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं जबकि रणबीर ने ब्लू और व्हाइल कलर की स्ट्राइप वाली शर्ट के साथ टीशर्ट पहनी थी. उनका कैजुअल लुक काफी अच्छा लग रहा है. अपने मम्मी-पापा के साथ फोटो खिंचवाने के बाद राहा सभी का ध्यान अपनी ओर अट्रैक्ट करने लगीं क्योंकि फोटोग्राफरों ने उन्हें बुलाया और उनके मम्मी-पापा उन्हें अंदर ले गए.
अंदर जाते हुए उन्होंने पैपराजी को फ्लाइंग किस देकर सभी को खुश कर दिया. मजेदार बात यह है कि क्रिसमस की यह परंपरा कपूर परिवार के लिए खास अहमियत रखती है. पिछले साल इसी मौके पर रणबीर और आलिया ने पैपराजी को राहा का चेहरा दिखाकर पहली बार लोगों से इंट्रोड्यूस कराया था. राहा तुरंत ही वायरल हो गईं उनके क्यूट एक्सप्रेशन ने हर किसी का दिल जीत लिया. तब तक कपल अपनी बेटी को सबकी नजरों से दूर रखने के लिए काफी अलर्ट रहते थे.