आलिया-रणबीर का क्रिसमस गिफ्ट, पैपराजी को दिखाया राहा कपूर का चेहरा, वीडियो देख फैंस बोले- Ditto दादा पर गई है

Raha Kapoor Eyes Is Like Rishi Kapoor: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के राहा कपूर का पहली बार चेहरा दिखा देने के बाद फैंस कशमकश में हैं कि राहा किस पर गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राहा कपूर को पहली बार देख फैंस को आई ऋषि कपूर की याद
नई दिल्ली:

Raha Kapoor First Photo & Video: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने फैंस को क्रिसमस का तोहफा दे दिया है. वहीं सोशल मीडिया पर इस क्यूट फैमिली की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है कि राहा कपूर आखिर गई किसपर हैं. कोई कह रहा है वह राहा मम्मी आलिया पर गई हैं तो कोई कह रहा है कि वह पापा पर गई हैं. लेकिन कुछ लोग कह रहे हैं कि वह बिल्कुल दादा की कॉपी हैं. इस तरह सोशल मीडिया पर राहा का जिक्र लगातार देखने को मिल रहा है. 

दरअसल, विरल भयानी पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिस पर रणबीर कपूर, बेटी राहा को गोद में लेते हुए पैपराजी को पोज देने आते हैं. वहीं आलिया भट्ट भी साथ में दिखती हैं. जबकि राहा पैपराजी को एक टक देखती ही रहती हैं. इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ऋषि कपूर की आखें. दूसरे यूजर ने लिखा. उसकी आखें ओएजी. तीसरे यूजर ने लिखा, डिट्टो ऋषि कपूर साहब. चौथे यूजर ने लिखा, राज कपूर की तरह दिख रही हैं. 

गौरतलब है कि कॉफी विद करण 8 में जब राहा कपूर के बारे में आलिया भट्ट बात कर रही थीं तो करीना कपूर खान ने कहा था, "वह काफी हद तक रणबीर जैसी दिखती है." केजेओ ने कहा, "यह कपूर वाली बात है. वे चाहते हैं कि उनके सभी बच्चे कपूर वंश की तरह दिखें. इस पर आलिया कहती हैं, "वह हम दोनों का परफेक्ट बैलेंस हैं. वास्तव में, कभी-कभी वह रणबीर के पिता ऋषि कपूर की तरह दिखती हैं.''  

Featured Video Of The Day
Pawan Singh ने Jyoti पर लगाए आरोप तो फिर ज्योति ने किया पलटवार | Syed Suhail | Bihar Elections