कपिल शर्मा के शो पर बिना जूते पहने पहुंच गए परिणीति चोपड़ा के पतिदेव, कॉमेडियन बोले मन्नत मांगी थी क्या?

कपिल शर्मा के इस शो की शूटिंग बीच में ही रोक दी गई थी. दरअसल खबर आई थी कि राघव की मां की तबीयत खराब हुई थी इसलिए शूटिंग बींच में रोक दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा
Social Media
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और उनके पति, आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा, द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो के आने वाले एपिसोड में नजर आने वाले हैं. शूटिंग का एक लीक हुआ प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें फैन्स को उनके मजाकिया एपिसोड की एक मजेदार झलक देखने को मिल रही है. वायरल क्लिप में, राघव कपिल के शो पर नंगे पैर बैठे दिखाई दे रहे हैं, जिससे कॉमेडियन मजाकिया अंदाज में पूछते हैं कि क्या बॉलीवुड स्टार से शादी करने के बाद राघव ने नंगे पैर कपिल शर्मा शो में आने की मन्नत मांगी थी.

राघव चड्ढा नंगे पैर दिखाई दिए- क्या थी वजह ?

मुस्कुराते हुए जवाब देते हुए राघव ने बताया कि उनके जूते असल में बैकस्टेज चोरी हो गए थे. उन्होंने कहा, "मैं पीछे बैठा था और कोई मेरे जूते लेकर भाग गया." कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा आते हैं जो ड्रामैटिक ढंग से उनके जूते लेकर लौटते हैं और मजाक में अपने ऑन-स्क्रीन जीजू से "शगुन" मांगते हैं. राघव जवाब देते हैं, "नेता की जेब से पैसा निकालना चाहते हैं."

परिणीति ने लंदन में हुई पहली मुलाकात को याद किया

प्रोमो में दोनों के बीच एक हल्का-फुल्का पल भी दिखाया गया है, जहां परिणीति लंदन में हुई अपनी पहली मुलाकात को याद करती हैं. उन्होंने बताया कि राघव से मिलने के बाद उन्होंने उनकी हाइट गूगल पर सर्च की. राघव ने मजाकिया लहजे में कहा, "वह जो भी कहती है, होता बिल्कुल उल्टा है. उसने एक बार कहा था कि वह कभी किसी राजनेता से शादी नहीं करेगी, और अब हम यहां हैं. अब हर सुबह मैं उसे जगाता हूं और कहता हूं, 'तुम कहो कि राघव चड्ढा कभी भारत के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे.'"

बीच में रोकनी पड़ी शूटिंग

इस चर्चा के बीच पहले आई खबरों में दावा किया गया था कि राघव की मां की तबीयत खराब होने के कारण इस कपल को शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ी थी. बताया गया है कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया था और शूटिंग को दोबारा शेड्यूल किए जाने की उम्मीद थी. हालांकि लीक हुए प्रोमो से पता चलता है कि शूटिंग का कम से कम एक हिस्सा पूरा हो चुका था.
 

Featured Video Of The Day
Illegal Immigrants in India: नहीं बचेंगे अवैध बांग्लादेशी! |Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon