नकल में भी अक्ल चाहिए... परिणीति चोपड़ा की पहली रसोई पर राघव चड्ढा ने कही ये बात 

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लेटेस्ट एपिसोड में राघव चड्ढा ने खुलासा किया कि परिणीति चोपड़ा ने शादी के बाद किचन को ऑर्गनाइज किया था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कपिल शर्मा के शो में आए थे राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लेटेस्ट एपिसोड में नजर आए. जहां कपल ने अपनी शादी और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें शेयर कीं. वहीं राघव चड्ढा ने खुलासा किया कि शादी के 2 या 3 दिन बाद परिणीति चोपड़ा ने घर की जिम्मेदारियां संभाल ली थीं. वहीं इस दौरान एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वह राजनीति में हिस्सा लेंगी या नहीं. दरअसल, कपिल शर्मा ने मजाक करते हुए कहा कि क्या शादी के वक्त किसी ने उन्हें पार्टी की टिकट भी ऑफर किया था. 

इस पर एक्ट्रेस ने कहा, अब मीडिया मुझे राजनीति में आने के लिए कहती रहती है. उन्हें नहीं पता कि मुझे सांसद बनने के बारे में गूगल पर भी सर्च करना पड़ा था. उन्हें लगता है कि मैं राजनीति में आ जाऊंगी, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता. हमारी शादी काफी मज़ेदार रही क्योंकि दो अलग-अलग दुनिया के लोग एक साथ आए और हमारे मेहमानों को एक-दूसरे से बातचीत करना बहुत अच्छा लगा."

इसके अलावा जब कपिल शर्मा ने परिणीति चोपड़ा से पहली रसोई के बारे में पूछा और कहा कि उन्होंने हलवा बनाया तो एक्ट्रेस ने कहा, मुझे टोस्ट तक बनाना नहीं आता. मैंने हलवा बनाने के लिए गूगल की मदद ली और बाद में सासूमां की मदद ली. मुझे लगा कि यह बहुत रोमांटिक होगा जब मैं राघव को हलवा दूंगी. वह आया, और खाया मैं फीडबैक का इंतजार कर रही थी. 

इस पर राघव चड्ढा ने कहा, उन्हें लगा कि उनकी मां ने हलवा बनाया तो मैंने उनकी तारीफ की. राजनेता ने कहा, नकल में भी अक्ल चाहिए. थोड़ा सा तो बदल देते. वहीं आगे राघव ने कहा, शादी के दो तीन दिन बाद में ऑफिस से घर आया तो मैं मां और परी को ढूंढ रहा था. मुझे मिली नहीं. वहीं कुछ देर बाद मैंने देखा कि दोनों किचन में सब कुछ ऑर्गनाइज कर रही थी. इस पर परिणीति कहती हैं, मैंने बॉम्बे की लाज रख ली.  
 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Khesari Lal Yadav का सिर्फ नाम सुनते ही आगबबूला क्यों हो गए Ravi Kishan?