परिणीति चोपड़ा के वेडिंग गिफ्ट पर पति राघव चड्ढा ने दिया रिएक्शन, लिखा- 'थैंक्यू मिसेज चड्ढा...'

Parineeti Chopra Raghav Chadha: परिणीति चोपड़ा के शादी के वीडियो के साथ सिंगिंग की झलक ने पति राघव चड्ढा को रिएक्शन देने पर मजबूर कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
परिणीति चोपड़ा के वेडिंग गिफ्ट पर राघव चड्ढा का रिएक्शन
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
परिणीति चोपड़ा के वेडिंग गिफ्ट पर राघव चड्ढा का रिएक्शन
शादी में परिणीति चोपड़ा ने गाया था गाना
राघव चड्ढा ने वाइफ परिणीति को किया शुक्रिया
नई दिल्ली:

Parineeti Chopra Raghav Chadha: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी बीते कई दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है. जहां कपल की शादी की तस्वीरों से लेकर वीडियो फैंस के बीच छाई हुई है. परिणीति चोपड़ा का एक गाना ओ पिया, जिसे उन्होंने पति राघव चड्ढा के लिए बनाया और रिकॉर्ड किया था. इसका मनमोहक वीडियो पर उन्होंने शेयर किया, जिस पर अब पति राघव चड्ढा ने रिएक्शन दिया है. 

वेडिंग वीडियो शेयर करते हुए राघव चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे कभी इस तरह का गिफ्ट मिलेगा, लेकिन लगता है कि मेरी सिंगर वाइफ को मुझे हैरान करना पसंद है! मैं रियल में अभिभूत हूं... आपकी आवाज अब साउंडट्रैक बन गई है." मेरी जिंदगी...हमारी जिंदगी...धन्यवाद मिसेज चड्ढा. मैं खुद को दुनिया का सबसे लकी पर्सन मानता हूं कि आप मेरे साथ हैं.'' 

Advertisement

इससे पहले एक्ट्रेस ने भी  वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''मेरे पति के लिए...सबसे महत्वपूर्ण गाना जो मैंने गाया है..तेरी ओर चलना, बारात से छिपना, ये शब्द गाना...मैं भी क्या कहूं..ओ पिया, चल चलें आ. इस गाने को सच करने में मदद करने वाले सभी लोगों की बहुत आभारी हूं. संगीतकार - गौरव दत्ता. गीत - गौरव दत्ता, सनी एमआर और हरजोत कौर. निर्माता - नबील और सनी एमआर और निश्चित रूप से मेरी पूरी टीम को धन्यवाद, जिन्होंने इसे बनाया यह दिन बेहद खास है." 
बता दें, 24 सितंबर को परिणीति और राघव ने राजस्थान के उदयपुर में करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में एक रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension के बीच Pakistan के सांसद ने अपने ही PM Shehbaz Shariff को क्यों बुलाया बुजदिल