जल्द गुड न्यूज देने वाले हैं परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा! कपिल शर्मा के शो पर दी हिंट

कपिल शर्मा के शो पर आए तो राघव चड्ढा कुछ अलग ही मूड में नजर आए और बातों बातों में एक हिंट भी दे गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा देने वाले हैं गुड न्यूज!
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और उनके पति, राजनेता राघव चड्ढा हाल में कपिल शर्मा के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में आए. कपिल से बातचीत के दौरान राघव ने परिवार शुरू करने की अपनी प्लानिंग के बारे में एक चौंकाने वाली हिंट दी. इससे परिणीति दंग रह गईं. एपिसोड में कपिल एक पर्सनल किस्सा सुनाते हैं कि कैसे उनकी मां ने उनकी पत्नी के घर में आते ही मां ने सीधे "पोते-पोती" की बात की. इसके बाद राघव ने बड़े ही आराम से अपना एक्सप्लोसिव बयान दिया. राघव बोले, "देंगे, आपको देंगे... गुड न्यूज जल्दी देंगे!"

परिणीति के चेहरे पर हैरानी और हंसी रोकने की कोशिश के मिले-जुले एक्सप्रेशन थे. तभी कपिल ने आगे पूछा, "गुड न्यूज आ रही है क्या? लड्डू बनाने लगे क्या?". राघव हंसते हुए एक शरारती मुस्कान के साथ जवाब देते हैं, "देंगे (दे देंगे)... किसी न किसी समय."

शनिवार को परिणीति ने इंस्टाग्राम पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो में अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं. तस्वीरों में यह कपल कपिल के साथ खूब मस्ती करते और दिल खोलकर हंसते हुए दिखाई दे रहा था. एक तस्वीर में तो वे शादी के बाद का ट्रेडिशनल गेम, कटोरे में अंगूठी ढूंढ़ने का खेल खेलते भी दिखाई दे रहे थे. तस्वीरें शेयर करते हुए परिणीति ने लिखा, "यह एपिसोड हमारे अंदर के पागलपन को बाहर ला रहा है! 🙈 क्या आखिरी वाला आपका भी पसंदीदा है? 😂 आज रात 8 बजे, नेटफ्लिक्स पर."

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी

परिणीति और राघव की सगाई 13 मई 2023 को नई दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई, जहां परिवार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान समेत कई राजनीतिक हस्तियां मौजूद थीं. उन्होंने 24 सितंबर 2023 को उदयपुर के शानदार लीला पैलेस में शादी की.

Featured Video Of The Day
India Vs England Test Series: भारत की जीत के बाद Mohammed Siraj ने बताया सफलता का राज