कपिल शर्मा के शो की शूटिंग के दौरान बिगड़ी राघव चड्ढा की मां की तबीयत, अब हालत सामान्य

'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग के दौरान मंगलवार शाम एक अनहोनी होते-होते टल गई, जब आप नेता राघव चड्ढा की मां को अचानक तेज सिरदर्द (माइग्रेन अटैक) हुआ. घटना के तुरंत बाद उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राघव चड्ढा की मां की तबीयत अब बिलकुल सामान्य है
नई दिल्ली:

'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग के दौरान मंगलवार शाम को एक घटना घट गई, जिसने सभी को चिंतित कर दिया. दरअसल, राघव चड्ढा की मां की तबीयत माइग्रेन के चलते बिगड़ गई, जिसके तुरंत बाद उन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. करीब तीन घंटे की निगरानी के बाद डॉक्टरों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया और फिलहाल वे बिल्कुल स्वस्थ हैं. सूत्रों के मुताबिक, जब ये घटना हुई, उस वक्त परिणीति चोपड़ा भी उनके साथ थीं. 

2023 में हुई थी परिणीति-राघव की शादी 

परिणीति और राघव की शादी 2023 में बड़े सादगी भरे अंदाज में हुई थी, जिसमें केवल परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. दोनों की मुलाकात एक सरकारी इवेंट के दौरान हुई थी, जिसके बाद धीरे-धीरे इनकी नजदीकियां बढ़ीं और रिश्ता शादी तक पहुंच गया.

मिशन रानीगंज थी परिणीति की आखिरी फिल्म 

परिणीति चोपड़ा ने शादी के बाद फिल्मों से थोड़ी दूरी बनाई है, लेकिन उनकी आखिरी फिल्म 'मिशन रानीगंज' (2023) थी, जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका निभाई. यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित थी और परिणीति के किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया.

राघव चड्ढा और परिणीति दोनों ही अपने-अपने कामों में व्यस्त हैं, लेकिन एक-दूसरे का भरपूर साथ देते हैं. राघव की मां की तबीयत अब ठीक है, और परिवार ने मीडिया और प्रशंसकों को चिंता न करने की अपील की है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
मधेपुरा में घोड़परास का आतंक, खेत उजाड़े… किसान बेहाल, देखें VIDEO
Topics mentioned in this article