'मेरी रॉकस्टार...' राघव चड्ढा का पत्नी परिणीति चोपड़ा के लिए स्पेशल पोस्ट, एक्ट्रेस के रिएक्शन पर आ जाएगा दिल

Raghav Chadha Post For Parineeti Chopra: परिणीति चोपड़ा के सिंगिंग लाइव कॉन्सर्ट पर बधाई देते हुए पति राघव चड्ढा ने स्पेशल पोस्ट शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राघव चड्ढा ने परिणीति चोपड़ा के लिए लिखा स्पेशल पोस्ट
नई दिल्ली:

परिणीति चोपड़ा की सिंगिंग का जलवा तो आपने उनकी वेडिंग पर देखा था, जिसे फैंस का भी खूब प्यार मिला. दरअसल, एक्ट्रेस ने पति राघव चड्ढा को एक गाना गिफ्ट के तौर पर दिया था, जिसमें उनकी सिंगिंग ने फैंस का दिल जीत लिया था. वहीं अब शादी में गाना गाने के बाद हाल ही में एक्ट्रेस लाइव सिंगिंग डेब्यू भी किया, जिसकी झलक उन्होंने इंस्टाग्राम पर दिखाई थी. इसी मौके पर अब राघव चड्ढा ने एक स्पेशल पोस्ट के जरिए पत्नी के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. परिणीति चोपड़ा के मुंबई में लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए राघव चड्ढा ने लिखा, मेरी रॉक स्टार, मेरी नाइटएंजेल, मेरी अपनी पर्सनल मेलॉडी क्वीन - आपकी आत्मा में संगीत के साथ एक ट्रेन्ड क्लासिकल सिंगिंग के रूप में - आप गानों में जान फूंक देती हैं, पारू!

मैं पूरी तरह से हैरान (और बहुत एक्साइटेड) हूं क्योंकि आप आखिरकार उस नए रास्ते पर कदम रख रहे हैं, जिस पर आप लंबे समय से चलने के लिए एक्साइटेड थे. आगे बढ़ो और दुनिया को हिला दो, माय गर्ल! मैं हमेशा यहीं रहूंगा और आपका सपोर्ट और चीयर करुंगा. आखिरकार, दुनिया को मेरे घर पर हर दिन मिलने वाले फ्री म्यूजिक कॉन्सर्ट देखने को मिलेंगे. हाहा.

इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए परिणीति चोपड़ा ने पहले इमोजी शेयर किया.

इसके बाद इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, माय ह्यूमन और क्यूट इमोजी शेयर करते हुए पति का शुक्रिया अदा किया.

Featured Video Of The Day
Jammu: तवी ब्रिज के टूटे हिस्से का जायजा लेने पहुंचे CM Omar Abdullah, कही जांच की बात
Topics mentioned in this article