'रईस' फिल्म की एक्ट्रेस माहिरा खान ने की दूसरी शादी, वायरल हुईं Wedding Pics

फिल्म 'रईस' में शाहरुख खान के साथ नजर आने वालीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने दूसरी शादी कर ली है. माहिरा ने सलीम करीम से दूसरा निकाह किया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने की दूसरी शादी
नई दिल्ली:

फिल्म 'रईस' में शाहरुख खान के साथ नजर आने वालीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने दूसरी शादी कर ली है. माहिरा ने सलीम करीम से दूसरा निकाह किया है. माहिरा के टैलेंट मैनेजर अनुशय ताल्हा ने निकाह की कुछ तस्वीरों को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया. इन तस्वीरों में माहिरा अपने करीबियों और दोस्तों के बीच निकाह की रस्में निभाती नजर आईं. निकाह का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें रईस एक्ट्रेस लाइट ब्लू कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं उनके शौहर शेरवानी और मैचिंग पायजामा में काफी हैंडसम लग रहे हैं. उन्होंने सिर पर नीली रंग की पगड़ी भी पहनी हुई है.

Advertisement

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब माहिरा दुल्हन के जोड़े में सामने आती हैं तो करीम की आंखों में खुशी के आंसू आ जाते हैं. जब माहिरा उनके करीब आती हैं तो वे उनके माथे को भी चूमते हैं. इससे पहले डेली पाकिस्तान ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि एक्ट्रेस ने दूसरी शादी के लिए किसी हिल स्टेशन को चुना था.

Advertisement

2007 में की थी पहली शादी 

माहिरा खान कई इंटरव्यूज में अपनी पहली शादी और तलाक पर बात कर चुकी हैं. माहिरा अभी तक बतौर सिंगल मदर अपने बेटे अजलान की परवरिश कर रही थीं. उन्होंने कहा था, "अजलान के बाद मेरी शादी और महत्वपूर्ण हो गई थी लेकिन जब आप किसी शख्स से प्यार करते हो, जिसे आप बचपन से जानते हो तो आप सौ गलतियां माफ करते जाते हो. लेकिन वो बेहद दर्दनाक और मुश्किल समय था. मैं तब बेहद यंग थी, मेरा बच्चा था इसलिए मैं और डर गई थी". बता दें कि माहिरा खान ने साल 2007 में आली अस्करी से शादी की थी, जिनसे उन्हें अजलान नाम का बेटा हुआ. साल 2015 में कपल का तलाक हो गया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी