मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में सितारों का जलवा, पुराने अंदाज में नजर आईं रेखा तो नीता अंबानी की होने वाली बहू का दिखा ग्लैमर

Radhika Merchant: बॉलीवुड के मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने मुंबई में सितारों से सजी एक पार्टी की मेजबानी की, जो बी टाउन में चर्चा का विषय रही.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Radhika Merchant: मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स
नई दिल्ली:

बी-टाउन में दिवाली का सेलिब्रेशन शुरू हो गया है. रविवार रात बॉलीवुड के मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) ने मुंबई में सितारों से सजी एक पार्टी की मेजबानी की, जो बी टाउन में चर्चा का विषय रही. रेखा, नीता मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani), राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) से लेकर करण जौहर, सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, जान्हवी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ कियारा आडवाणी समेत ढेरों सितारों इस दिवाली बैश में शामिल हुए. बॉर्डर वाली खूबसूरत सिल्क ब्रोकेड साड़ी में रेखा बेहद एलीगेंट लग रही थी. फुल-स्लीव सिल्क ब्लाउज, लेयर्ड गोल्ड ज्वैलरी और एसेसरीज के साथ उन्होंने लुक को कंप्लीट किया.

दिशा पटानी ने मैचिंग वेलवेट ब्लाउज के साथ एक शाइनी सेक्विन साड़ी पहन महफिल सजा दी.

Advertisement

प्लंजिंग नेकलाइन चोली, बैकलेस डिज़ाइन वाले गोल्डन मनीष मल्होत्रा के लहंगे में जाह्नवी कपूर बेहद खूबसूरत नजर आईं.

Advertisement

नीता अंबानी और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) एक साथ इस पार्टी में पहुंचीं. नीता इंडिगो ब्लू साड़ी में बहुत ही एलीगेंट लगी. वहीं राधिका आइवरी कलर का हैवी इम्बॉडरी वाला लहंगा पहने हमेशा की तरह बहुत प्यारी लग रही थीं.

Advertisement
Advertisement

आदित्य रॉय कपूर ब्लैक कलर का बंद गला कुर्ता और पठानी पैंट पहने दिखे, जबकि अनन्या पांडे लेमन-ग्रीन कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. कृति सेनन भी इस पार्टी में पहुंची. कृति सेनन ने सेक्विन वर्क से सजी ब्लू साड़ी पहन रखी थी. उन्होंने साड़ी को सेक्विन प्लंज-नेक ब्रालेट के साथ पेयर किया.

रेड और पिंक वेलवेट कुर्ता और पलाज़ो सेट पहने ऐश्वर्या राय बच्चन इस पार्टी की शान बनीं.

न्यूली वेड कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक दूसरे का हाथ थामे पार्टी में पहुंचे. येलो वेलवेट लहंगे में कियारा बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं, वहीं सिद्धार्थ ने ब्लैक कुर्ता पजामा पहन रखा था. 

Featured Video Of The Day
Digital Arrest से कैसे बचें ? DCP हेमंत तिवारी से समझिए | Cyber Crime | Cyber Fraud