माधुरी दीक्षित के साथ राधिका मदान ने किया जोरदार डांस, मोहिनी के साथ यूं मिलाए स्टेप्स...देखें Video

डांस दीवाने 3 के स्टेज पर राधिका मदान और माधुरी दीक्षित का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया में खूब पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राधिका मदान ने माधुरी दीक्षित के साथ किया डांस
नई दिल्ली:

राधिका मदान (Radhika Madan) लोकप्रिय रियलिटी शो डांस दीवाने 3 में फाइनल राउंड के दौरान सनी कौशल (Sunny Kaushal) के साथ नजर आने वाली हैं, जिसका एक प्रोमो इंटरनेट पर बड़ा पसंद किया जा रहा है. खुद राधिका मदान ने भी जो प्रोमो वीडियो शेयर किया है, उसमें राधिका मदान बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ स्टेज पर डांस करती हुईं नजर आ रही हैं. यह वीडियो राधिका और माधुरी दोनों के ही फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.

राधिका मदान ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि राधिका माधुरी के साथ डांस करने का अनुरोध करती हैं, जिसे माधुरी मान लेती हैं. इसके बाद स्टेज पर जाकर ये दोनों ही पॉपुलर गाने 'के सेरा सेरा' पर साथ में बहुत ही खूबसूरती से डांस करती हैं और ऑडियंस भी इसे खूब एंजॉय करती है. इसके बाद सनी कौशल भी माधुरी के साथ डांस करने का रिक्वेस्ट करते हैं, तो माधुरी उन्हें भी स्टेज पर डांस करने के लिए बुला लेती हैं. ये दोनों भी साथ में बहुत ही लाजवाब तरीके से डांस करते हैं.

वीडियो में जहां राधिका मदान पर्पल कलर के वन शोल्डर गाउन में रफल लेयर्स के साथ नजर आ रही हैं, तो वहीं माधुरी दीक्षित रॉयल ब्लू कलर की फ्लोरल एंबेलिश्ड साड़ी में किसी रानी से कम नहीं दिख रही हैं. गौरतलब है कि राधिका मदान की रोमांटिक फिल्म शिद्दत 1 अक्टूबर को रिलीज हो रही है, जिसमें उनके साथ सनी कौशल, डायना पेंटी और मोहित रैना भी नजर आने वाले हैं. डिजनी प्लस हॉटस्टार पर यह फिल्म स्ट्रीम होने वाली है.

Featured Video Of The Day
Himachal Flash Flood: National Highway पर बह रही Beas River, कैसे सड़क पर दिखी तबाही.. | Toll Plaza