शादी के 12 साल बाद मां बनीं राधिका आप्टे, लेकिन एक हफ्ते में ही लौटीं काम पर, शेयर की ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए फोटो

एक्ट्रेस राधिका आप्टे मां बन गई हैं. उन्होंने पति बेनेडिक्ट टेलर के साथ बच्चे की तस्वीर शेयर कर फैंस को ये गुड न्यूज दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राधिका आप्टे शादी के 12 साल बाद बनीं बेटी की मां
नई दिल्ली:

17 अक्टूबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने फिल्म सिस्टर मिडनाइट की बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल की स्क्रीनिंग में रेड कार्पेट से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए शादी के 12 साल बाद प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने वन वीक ओल्ड बेबी की तस्वीर शेयर कर पति बेनेडिक्ट टेलर के साथ पेरेंट्स बनने का ऐलान किया है और इसके साथ एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह अपने एक हफ्ते के बच्चे को काम के दौरान ब्रेस्ट फीड करती हुई नजर आ रही हैं. इस फोटो को फैंस ने काफी पसंद किया है, जिसके चलते एक्ट्रेस का पोस्ट तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. 

एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने एक फोटो पोस्ट के साथ शेयर की, जिसमें वह बेड पर बैठी हुई हैं और बेबी को ब्रेस्टफीड करवाती दिख रही हैं. इस दौरान उनके सामने लैपटॉप भी रखा हुआ है, जिस पर वह काम कर रही हैं. वहीं कैमरे को पोज देती हुई भी नजर आ रही हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने यह भी बताया है कि वह बेटी की मां बन गई हैं. 

Advertisement

राधिका आप्टे ने इंस्टाग्राम पर इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, जन्म के बाद पहली बार काम पर लौटते समय,जब मेरा एक सप्ताह का बच्चा मेरी छाती पर था. फोटो शेयर करते ही फैंस और सेलेब्स ने बधाई देना शुरू कर दिया है. एक्टर दिव्येंदु शर्मा, टिस्का चोपड़ा, गुलशन देवैया, विजय वर्मा, नीरज घेवान और जोया अख्तर ने कमेंट में एक्ट्रेस को बधाई दी है. 

Advertisement

बता दें, राधिका आप्टे की शादी 2012 में ब्रिटिश वायलिन वादक और संगीतकार बेनेडिक्ट टेलर से हुई थी. कपल ने उत्तरी इंग्लैंड में एक प्राइवेट की थी. वहीं उन्होंने कई अन्य अभिनेताओं की तरह सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी का ऐलान ना करने का फैसला किया. लेकिन कुछ दिनों पहले बेबी बंप की तस्वीर शेयर फैंस को एक्ट्रेस ने गुड न्यूज दी थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Albert Einstein को अपने किस ख़त का रह गया अफ़सोस | Handwritten Letters | NDTV Xplainer