Radhe Title Track: 'राधे' का टाइटल ट्रैक रिलीज, सलमान खान का दिखा जबरदस्त स्वैग- देखें Video

राधे टाइटल ट्रैक (Radhe Title Track) रिलीज होने के साथ ही धमाल मचाने लगा है. वीडियो में सलमान खान (Salman Khan) और दिशा पटानी (Disha Patani) का जोरदार अंदाज नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राधे का टाइटल ट्रैक (Radhe Title Track) हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

सलमान खान (Salman Khan) की 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) का टाइटल ट्रैक (Radhe Title Track) रिलीज हो गया है. रिलीज होने के साथ ही यह गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. राधे टाइटल ट्रैक (Radhe Title Track) को शानदार प्रतिक्रियायां भी मिल रही है. साजिद-वाजिद (Sajid Wajid) द्वारा रचित और साजिद की आवाज में यह एक एंटरटेनर ट्रैक है. वीडियो में सलमान खान (Salman Khan) और दिशा पटानी (Disha Patani) को गाने की कुछ प्रभावशाली धुन पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. 

सलमान खान (Salman Khan) राधे टाइटल ट्रैक (Radhe Title Track) में डैपर लुक में नजर आ रहे हैं और सलमान-दिशा की जोड़ी मुख्य आकर्षण है. गाने के विजुअल में सलमान खान स्टाइल एंटरटेनमेंट के हर गुण है जो प्रशंसकों के दिलों में खास जगह बना लेगा. सलमान खान डेसिंग लगने के साथ-साथ आक्रामक नजर आ रहे हैं. यह ट्रैक फिल्म में सलमान के किरदार राधे को बखूबी पेश करता है. 

इससे पहले रिलीज हुए गाने जैसे कि 'सिटी मार' और 'दिल दे दिया' पहले से ही चार्ट में सबसे ऊपर अपनी जगह बना चुके हैं और अब राधे टाइटल ट्रैक (Radhe Title Track) भी इसमें शामिल होने के लिए तैयार है. सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म में दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) को सलमान खान फिल्म्स ने जी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है. 

Featured Video Of The Day
UP News: शहर-शहर मंदिर, मस्जिद! Uttar Pradesh में सनातन के कितने निशान... कौन परेशान? | NDTV India