Radhe Shyam Box Office Day 1 Collection: पहले ही दिन प्रभास की फिल्म ने कमाए इतने करोड़, तोड़े सभी रिकार्ड्स

बाहुबली और साहो जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दिल जीतने वाले प्रभास की 'राधे श्याम' 11 मार्च को रिलीज हो गई है. राधे श्याम का फैन्स को पिछले दो सालों से इंतजार था. ऐसे में फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही शानदार बंपर कमाई की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
0प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' की हुई बंपर ओपनिंग
नई दिल्ली:

बाहुबली और साहो जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दिल जीतने वाले प्रभास की 'राधे श्याम' 11 मार्च को रिलीज हो गई है. राधे श्याम का फैन्स को पिछले दो सालों से इंतजार था. ऐसे में फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही शानदार बंपर कमाई की. बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम की मानें तो फिल्म ने पहले ही दिन लगभग 7 से 8 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के साथ विनोद अग्निहोत्री की फिल्म 'कश्मीर फाइल्स' से टक्कर मिली है. 

1970 के एरा को ध्यान में रखते हुए पीरियड ड्रामा फिल्म 'राधे श्याम' के अधिकतर हिस्सों की शूटिंग यूरोप में हुई है. लगभग 350 करोड़ के बजट में फिल्म का निर्माण किया गया है. प्रभास और पूजा हेगड़े के अलावा फिल्म में सचिन खेडेकर, मुरली शर्मा, कुणाल रॉय कपूर, साशा छेत्री अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के जरिए 'मैंने प्यार किया' की एक्ट्रेस भाग्यश्री की भी वापसी हो रही है. फिल्म में प्रभास के अंकल कृष्णम राजू भी कैमियो रोल में दिखाई दे रहे हैं.

गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने 'राधे श्याम' को यूवी क्रिएशंस प्रोडक्शन प्रस्तुत किया है. फिल्म राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित और कोटागिरी वेंकटेश्वर राव द्वारा संपादित है. जबकि फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने किया है. 'राधे श्याम' में लीड रोल में प्रभास, पूजा हेगड़े, भाग्यश्री और जगपती बाबू हैं जबकि फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये बताया जाता है.

ये भी देखें: मुंबई में आउटिंग करती दिखीं शिल्पा शेट्टी और अनन्या पांडे

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election 2024: इस बार Asaduddin Owaisi का क्या है प्लान?| NDTV Election Cafe