Radhe Shyam Box Office Collection Day 3: ढीली पड़ रही है प्रभास की फिल्म की कमाई, तीसरे दिन कमाए महज इतने करोड़

Radhe Shyam Box Office Collection Day 3: दूसरे दिन फिल्म ने ऑल ओवर इंडिया में  24 से 27 करोड़ रुपये की कमाई की. दूसरे दिन का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन पहले दिन के मुकाबले 60 फीसदी कम रहा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Radhe Shyam: Box Office Collection
नई दिल्ली:

बाहुबली और साहो जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दिल जीतने वाले प्रभास की 'राधे श्याम' बीते 11 मार्च को रिलीज हुई. राधे श्याम का फैन्स पिछले दो साल से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही शानदार कमाई की. हालांकि फिल्म की कमाई उम्मीदों से थोड़ी कम रही, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में फिल्म कमाल का बिजनेस करेगी. बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम की मानें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर 4.50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने ऑल ओवर इंडिया में  24 से 27 करोड़ रुपये की कमाई की. दूसरे दिन का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन पहले दिन के मुकाबले 60 फीसदी कम रहा.

तीसरे दिन इतना रहा 'राधे श्याम' का कलेक्शन 

बात करें तीसरे दिन की तो कलेक्शन को देखते हुए अनुमान लगाए जा रहे हैं कि फिल्म ने 4 से 5 करोड़ का बिजनेस किया होगा. अगर ऐसा ही चलता रहा तो करोड़ों की बजट में बनी फिल्म को नुकसान झेलना पड़ सकता है. 1970 के एरा को ध्यान में रखते हुए पीरियड ड्रामा फिल्म 'राधे श्याम' के अधिकतर हिस्सों की शूटिंग यूरोप में हुई है. लगभग 350 करोड़ के बजट में फिल्म का निर्माण किया गया है. प्रभास और पूजा हेगड़े के अलावा फिल्म में सचिन खेडेकर, मुरली शर्मा, कुणाल रॉय कपूर, साशा छेत्री अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के जरिए 'मैंने प्यार किया' की एक्ट्रेस भाग्यश्री की भी वापसी हो रही है. फिल्म में प्रभास के अंकल कृष्णम राजू भी कैमियो रोल में दिखाई दे रहे हैं.

गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने 'राधे श्याम' को यूवी क्रिएशंस प्रोडक्शन प्रस्तुत किया है. फिल्म राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित और कोटागिरी वेंकटेश्वर राव द्वारा संपादित है. जबकि फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने किया है. 

Advertisement

ये भी देखें: बच्‍चन पांडे के प्रमोशन में व्‍यस्‍त कृति, अक्षय और अरशद

Featured Video Of The Day
Rajpal Yadav, Sugandha Mishra और Remo D'Souza को ईमेल के जरिए दी गई धमकी, मामला दर्ज- सूत्र