Race 4: रेस 4 के निर्माताओं ने बताया किन एक्टर्स से चल रही बात, सलमान खान के फैन्स के लिए नहीं है ये खबर

Race 4: रेस 4 को लेकर बड़ा अपडेट आया है. फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी ने बताया कि किन सितारों से बात चल रही है. लेकिन यह खबर सलमान खान के फैन्स के लिए नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Race 4: रेस 4 को लेकर मेकर्स का स्टेटमेंट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की चर्चित फ्रेंचाइजी ‘रेस' के चौथे भाग, यानी ‘रेस 4' को लेकर निर्माता रमेश तौरानी ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है. ये स्टेटमेंट सलमान खान के फैन्स के लिए तो कतई नहीं है. टिप्स फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म के बारे में चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक सिर्फ सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ही चर्चा चल रही है. फिल्म की स्क्रिप्टिंग का काम जोरों पर है, लेकिन इसके अलावा किसी अन्य पुरुष या महिला अभिनेता से कोई संपर्क नहीं किया गया है.

रमेश तौरानी ने अपने बयान में कहा, 'हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि ‘रेस 4' के लिए हमारी टीम सिर्फ सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बातचीत कर रही है. फिल्म अभी स्क्रिप्टिंग चरण में है. इसके अलावा किसी अन्य अभिनेता या अभिनेत्री से कोई चर्चा नहीं हुई है.' उन्होंने मीडिया और सोशल मीडिया पेजों से अपील की कि वे झूठी खबरों से बचें और आधिकारिक जानकारी के लिए टिप्स फिल्म्स की पीआर टीम के बयान का इंतजार करें.

‘रेस' फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्में अपने थ्रिलर और एक्शन से दर्शकों के बीच खासी लोकप्रिय रही हैं. सैफ अली खान इस सीरीज का हिस्सा पहले भी रह चुके हैं, जबकि सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए यह नया अनुभव होगा. फैंस इस जोड़ी को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन अभी कास्टिंग और कहानी को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. टिप्स फिल्म्स की ओर से जल्द ही और अपडेट्स की उम्मीद की जा रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections | "Tejashwi Yadav CM फेस..." बिहार चुनाव से पहले Prashant Kishor का बड़ा बयान