Raayan Box Office Collection Day 4: सरफिरा, बैड न्यूज, वूल्वरिन के बीच धनुष की आंधी, चौथे दिन 'रायन' की हुई इतनी कमाई 

सिनेमाघरों में इन दिनों बॉलीवुड की कई फिल्में जैसे सरफिरा, हिंदुस्तानी 2, बैड न्यूज, किल और कल्कि 2898 एडी धमाल मचा रही हैं. लेकिन इन सबके बीच 26 जुलाई को रिलीज हुई साउथ की फिल्म रायन भी लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रायन ने चौथे दिन कमाए इतने करोड़
नई दिल्ली:

सिनेमाघरों में इन दिनों बॉलीवुड की कई फिल्में जैसे सरफिरा, हिंदुस्तानी 2, बैड न्यूज, किल और कल्कि 2898 एडी धमाल मचा रही हैं. लेकिन इन सबके बीच 26 जुलाई को रिलीज हुई साउथ की फिल्म रायन भी लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब हो रही है. रायन फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन देखने को मिला रहा है. चार दिन में मूवी का कलेक्शन देखने लायक है, जो कि डेडपूल एंड वूल्वरीन के तूफान के बीच अपनी पकड़ बनाए हुए है. तो चलिए आपको बताते हैं 4 दिनों में पहले वीकेंड पर धनुष की रायन ने कितनी कमाई कर ली है.

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, रायन ने भारत में तीन दिनों में 43.1 करोड़ की कमाई हासिल की है, जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 50 करोड़ की ओर बढ़ गया है. वहीं चौथे दिन फिल्म ने 5.25 करोड़ का बिजनेस किया है. आपको बता दें कि पहले दिन फिल्म ने 13.65 की कमाई की थी. दूसरे दिन यह आंकड़ा 13.75 करोड़ पहुंच गया. तीसरे दिन फिल्म ने 14.75 करोड़ रुपए कमाए थे.

फिल्म की बात करें तो रायन धनुष की 50वीं फिल्म है, जिसमें वह एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि उनके साथ सजे सूर्या, संदीप किशन, कालिदास जयराम, अपर्णा बालमुरली, दुशारा विजयन, प्रकाश राज और सेल्वाराघवन जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. अन्य फिल्मों का कलेक्शन देखें तो बैड न्यूज ने वर्ल्डवाइड 96.88 करोड़ की कमाई हासिल कर ली है. वहीं सरफिरा का कलेक्शन वर्ल्डवाइड अब तक 29.24 करोड़ रहा है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hockey Asia Cup पर सबसे बड़ी खबर, Pakistan Team को भारत आने का न्योता : सूत्र | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article