सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' में नजर आएंगी राशि खन्ना, खुशी में फैन्स बोले- OMG

सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' में दिशा पाटनी और राशि खन्ना लीड रोल में नजर आएंगी. राशि खन्ना के फैन्स इस पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी राशि खन्ना
नई दिल्ली:

फिल्म 'शेरशाह' में अपने जबरदस्त एक्शन और अभिनय से सबको चौंकाने के बाद अब सिद्धार्थ मल्होत्रा धर्मा प्रोडक्शंस की पहली एक्शन फ्रेंचाइजी फिल्म 'योद्धा' में नजर आने वाले हैं और उनके साथ दो शानदार एक्ट्रेस नजर आएंगे. करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इस बात की जानकारी दे दी है. सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' में दिशा पाटनी और राशि खन्ना लीड रोल में नजर आएंगी. राशि खन्ना के फैन्स इस पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं और खुशी जता रहे हैं. 

करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए लिखा है, 'आइए योद्धा की अभूतपूर्व और अपेक्षित रूप से प्रतिभाशाली महिला नायिकाओं से मिलिए!  निडर, सुंदर और सबसे मोहक दिशा पटानी, साथ ही अपनी मासूमियत को किरदार में लाने वाली राशि खन्ना इन दोनों का परिवार में स्वागत है. सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनी और राशि खन्ना अभिनीत, धर्मा प्रोडक्शंस निर्मित, सागर आंब्रे और पुष्कर ओझा द्वारा निर्देशित फिल्म 'योद्धा' 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.'

बता दें कि राशि खन्ना 2013 में 'मद्रास कैफे' फिल्म से करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद उन्होंने साउथ सिनेमा का रुख कर लिया था. उन्होंने तेलुगू, मलयालम और तमिल फिल्मों में भी काम किया. 2022 के लिए राशि खन्ना का फिल्मों का बहुत ही स्ट्रॉन्ग लाइनअप है. 2022 में उनका लगभग 7 फिल्में रिलीज हो सकती हैं. 
 

प्रफुल्‍ल पटेल के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचे सलमान खान और अनिल कपूर

Featured Video Of The Day
क्या है 5th और 8th Class के लिए No Detention Policy, इसे खत्म करने से क्या पड़ेगा असर?