हिंदी सिनेमा का यह स्टार फिल्मों में अपनी शान-ओ-शौकत के लिए मशहूर था. इस सुपरस्टार के एक-एक डायलॉग पर दर्शक तालियां बजाते थे. यह सुपरस्टार अपनी डायलॉग डिलीवरी से इतना मशहूर था कि आज भी लोगों की जुबां पर इसके डायलॉग रटे हुए हैं. इस सुपरस्टार ने हिंदी सिनेमा पर 60 से 80 के दशक तक राज किया और कई हिट पर हिट फिल्में दीं. इस सुपरस्टार का फिल्मों में होना मतलब हिट की गारंटी हुआ करती थी. इस सुपरस्टार के फिल्मी करियर में हिट फिल्मों की लंबी लिस्ट है, लेकिन इस सुपरस्टार ने जो मुकाम हासिल किया वो इसके बच्चे नहीं कर पाए. इस सुपरस्टार के बच्चों को आज भी कोई नहीं जानता है. इस सुपरस्टार का छोटा बेटा अपनी डेब्यू फिल्म पर ताला लगने से ही 'बदनसीब' स्टार की गिनती में आ गया था.
सुपरस्टार का बेटा निकला महाफ्लॉप
हम बात कर रहे हैं दिग्गज एक्टर राजकुमार और उनके छोटे बेटे पाणिनी राजकुमार की. पाणिनी साल 1997 में फिल्म शिवम से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले थे, लेकिन यह फिल्म कभी भी नहीं बन पाई. इस फिल्म में पाणिनी राजकुमार की हीरोइन अनिल कपूर के छोटे भाई संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर लीड रोल करने वाली थी. इस फिल्म के बंद होने के बाद पाणिनी ने कुछ फिल्मों में काम किया, लेकिन सफल नहीं हो सके.
राजकुमार के बेटे की फिल्म
इस पोस्टर में आप पाणिनी राजकुमार के साथ महीप कपूर को देख सकते हैं. साथ ही पोस्ट में एक्टर निर्मल पांडे भी नजर आ रहे हैं. साल 1997 में फिल्म शिवम का निर्माण किया जा रहा था, लेकिन फिल्म कभी बन नहीं पाई. पाणिनी अपने पिता की तरह स्टार तो नहीं बन पाए. पाणिनी ने बीते कुछ साल पहले डिजिटल प्लेटफॉर्म 'पापा प्लेज' की शुरुआत की. इस डिजिटल प्लेफॉर्म पर नए-नए और आउटसाइडर एक्टर्स व फिल्ममेकर्स को मौका दिया जाता है. साथ ही टीवी शोज और म्यूजिक वीडियो पर काम किया जाता है. इसके तहत पाणिनी ने सॉन्ग कहूं मैं या कहूं ना डायरेक्ट किया था, जिसे यूट्यूब पर लाखों में व्यूज मिले थे. वहीं, पाणिनी को 'लग्यो कसुंबी नो रंग' और 'नेक्ड एंड साइलेंट' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म 'उल्फत की नई मंजिलें' के लिए भी उन्होंने काम किया.
महीप कपूर के बारे में
वहीं, महीप कपूर की बात करें तो वह एक्टर संजय कपूर की पत्नी और अपकमिंग एक्ट्रेस शनाया कपूर की ग्लैमरस मां हैं. महीप कपूर अपने गर्लगैंग (गौरी खान, भावना पांडे, नीलम कोठारी) संग लाइमलाइट में बनी रहती हैं. अपनी गर्ल गैंग के साथ महीप कपूर शो 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' के दो सीजन भी कर चुकी हैं. इसके अलावा महीप कपूर को बॉलीवुड पार्टी में भी देखा जाता है. महीप कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.