इन दो हसीनाओं से बेइंतहा इश्क करते थे राज कुमार, नहीं बनी बात तो एयर होस्टेस से की शादी, कुछ ऐसी है प्रेम कहानी

राज कुमार जितना अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहे उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी. दरअसल बाहर से काफी गर्म और अक्खड़ स्वभाव के दिखने वाले राज कुमार अंदर से काफी इमोशनल भी थे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इन दो हसीनाओं से बेइंतहा इश्क करते थे राज कुमार
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा के एक्टर राज कुमार ने भले ही कम फिल्में की, लेकिन उन फिल्मों से उनका नाम हिंदी सिनेमा के इतिहास में अमर हो गया.  राज कुमार ने अपनी अदाकारी डायलॉग डिलीवरी से उस दौर में अपनी अलग जगह बनाई.  राज कुमार का असली नाम कुलभूषण पंडित था और फिल्मों में काम करने के लिए उन्होंने अपनी पुलिस की नौकरी छोड़ दी थी.  राज कुमार जितना अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहे उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर. दरअसल बाहर से काफी गर्म और अक्खड़ स्वभाव के दिखने वाले राज कुमार अंदर से काफी इमोशनल भी थे. 

 कहा जाता है कि फिल्मों में साथ काम करने के  दौरान राज कुमार को हेमा मालिनी से प्यार हो गया था. राज कुमार हेमा मालिनी के बहुत बड़े फैन थे. राज कुमार हेमा मालिनी को किसी तरह अपने करीब रखना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने  उन्होंने निर्देशक एफसी मेहरा को अपनी एक फिल्म में वैजयंती माला की जगह हेमा मालिनी को कास्ट करने के लिए कहा दिया था. वो फिल्म थी ‘लाल पत्थर'. हालांकि हेमा मालिनी ने इस फिल्म के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था. फिर राजकुमार ने खुद उन्हें इस फिल्म में काम करने के लिए मनाया. तब हेमा मालिनी धर्मेंद्र के साथ रिश्ते में थीं तो राज कुमार का प्यार परवान न चढ़ सका.

वहीं सुपरहिट फिल्म ‘पाकीजा' में राज कुमार ने लिजेंडरी एक्ट्रेसे मीना कुमारी के साथ काम किया था.कहा जाता है कि इस फिल्म में काम करने के दौरान राज कुमार मीना कुमारी को पसंद करने लगे थे. वह मीना कुमारी की खूबसूरती के कुछ इस तरह कायल हो गए थे कि वह उनके सामने अपने संवाद भी भूल जाते थे. हालांकि, मीना कुमारी के शादीशुदा होने की वजह से वह कभी अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाएं. तब मीना कुमारी की शादी फिल्म डायरेक्टर कमाल अमरोही से हो चुकी थी.

Advertisement

फिल्म इंडस्ट्री की इन दो हसीनाओं के प्यार में असफल रहने के बाद राज कुमार ने एयर होस्टेस जेनिफर से शादी कर ली.दोनों के तीन बच्चे पुरु राज, पाणिनि राज और वास्तविकता पंडित  हैं. राज कुमार ने सौदागर, मदर इंडिया, पैगाम, दिल एक मंदिर, वक्त, लाल पत्थर, तिरंगा जैसी हिट फिल्में की हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Assam Coal Mine Accident: 5 दिन से चल रहा Rescue कब देखेगा अपना अंजाम, बचेगी मजदूरों की जान?