इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया के दूसरे प्लैटफॉर्म पर आपने एक से बढ़कर एक हमशक्ल देखे होंगे लेकिन हम आपको राजकुमार (Raaj Kumar) के एक लुकअलाइक से मिलवाने वाले हैं. ये शक्ल के मामले में इतने कॉपी पेस्ट हैं कि आप भी देखकर चकरा जाएंगे. आप ज्यादा लोड मत लीजिए क्योंकि ये असली डुप्लिकेट नहीं बल्कि ये वीडियो फेसएप की मदद से बनाया गया है. चलिए चेहरा भले ही नकली हो लेकिन इससे अलग उन्होंने राजकुमार का एक ऐसा स्टाइल पकड़ा कि फैन्स इन्हें देख अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं.
राजकुमार के मशहूर डायलॉग पर बनाई रील
राजकुमार के इस हमशक्ल ने बिल्कुल एक्टर के ही स्टाइल को ऐसा कॉपी किया कि लगता है मानो एक्टर ही खुद परफॉर्म कर रहे हों. उनके अंदाज ने हर किसी को पुरानी बॉलीवुड फिल्मों की याद दिला दी. राजकुमार के गंभीर लहजे और दमदार अंदाज और राजसी स्टाइल को कॉपी करना आसान नहीं लेकिन इन्होंने इसे बखूबी दिखाया.
सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो से काफी इंप्रेस्ड नजर आ रहे हैं. लोग इनकी तारीफ में एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, ये क्या बॉलीवुड के सारे हीरो अब इंस्टाग्राम पर आ गए क्या? एक ने लिखा, भैया मेरा वीडियो भी डाल दो मैं जुबिन नौटियाल का लुक अलाकइ हूं. एक ने तो इतना तक लिख दिया कि मुबारक हो राजकुमार का पुनरजन्म हो गया. एक ने लिखा, जबरदस्त भाई...यार तुम कैसे बना लेते हो इतनी क्लियर वीडियो. एक ने लिखा, अरे ये तो सेम निकला रे बाबा. एक ने तारीफ करते हुए कहा, चेहरा भले ही फेसएप से मिलाया लेकिन स्टाइल तो अपना ही था, शाबाश भाई, वीडियो बनाते रहो.