दोस्त के साथ दिख रहा यह लड़का बॉलीवुड और साउथ सिनेमा पर करता है राज, दे चुका है कई ब्लॉकबस्टर फिल्में, स्टूडेंट से हुआ था प्यार...

आर माधवन की एक्टिंग एक नंबर की है, ये तो हम सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैसे उन्होंने स्टूडेंट को ही अपना जीवनसाथी बना लिया था. आज हम आपको उनकी लव स्टोरी के बारे में बताएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
यह लड़का बॉलीवुड और साउथ सिनेमा पर करता है राज
नई दिल्ली:

आर माधवन, जिन्हें सब Maddy के नाम से जानते हैं, उनकी एक्टिंग का कोई जवाब नहीं है. हर कोई कहता है कि वह जन्म से ही स्टार हैं. उनकी हर एक फिल्म को दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया है. वह कई बार अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं, जब भी उनकी फिल्में पर्दे पर आती है, दर्शकों के दिल को जीत लेती हैं, ऐसे में हम सभी ही उनकी प्रोफेशनल लाइफ से अच्छे से वाकिफ है, लेकिन आज हम आपको आर माधवन और उनकी पत्नी सरिता बिरजे की प्रेम कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं, कैसे स्टूडेंट और टीचर जीवनसाथी बने.

जानें- कैसे शुरू हुई लव स्टोरी
अपनी पर्सनल जीवन में आर माधवन शर्मीले और बेहद ही रोमांटिक शख्स हैं. उन्हें पूर्व एयर होस्टेस से प्यार हो गया था, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली. वहीं उनकी लव स्टोरी बेहद फिल्मी है. इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल करने के बाद माधवन,  देश की सेवा के लिए आर्मी में भर्ती होना चाहते थे, लेकिन अपने माता-पिता कहने पर उन्होंने बाद में मैनेजमेंट की फील्ड चुनी और कुछ समय तक इसमें एक्सीलेंट परफॉर्मेंस करने के बाद, छात्रों को कम्यूनिकेशन और पब्लिक स्पीकिंग की ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी थी. एक बार महाराष्ट्र के कोल्हापुर में अपनी क्लास के दौरान, उनकी मुलाकात सरिता बिरजे से हुई. वह एयर होस्टेस बनने की ट्रेनिंग लेने के लिए माधवन के लेक्चर को अटेंड करने आती थी.

मीडिया चैनल को दिए एक इंटरव्यू में, माधवन ने सरिता के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा, "मैं कोल्हापुर में पर्सनालिटी डेवलपमेंट की क्लास ले रहा था, तब मेरी मुलाकात सरिता से हुई थी. उस दौरान वह एक एयरलाइंस में नौकरी की ख्वाहिश रखती थी और ट्रेनिंग के लिए मेरी क्लास में आती थी.  जब उसे आखिरकार नौकरी मिल गई, तो उसने सोचा कि यह कुछ हद तक मेरी क्लास की वजह से है और वह मुझे एक थैंक्यू कहने के तौर पर डिनर पर लेकर गई. जिसके बाद हमारी लव स्टोरी की शुरुआत हुई."

माधवन ने ऐसे की प्यार शुरुआत

माधवन की बेहतरीन कोचिंग से मिली भरपूर मदद और एक एयरलाइन कंपनी में नौकरी पाने के बाद सरिता ने डिनर की सारी प्लानिंग की थी. हालांकि माधवन को तब तक सरिता के लिए कुछ अलग सा एहसास होने लगा था, इसलिए उन्होंने पहली बार इस मौके का फायदा उठाया और तुरंत डिनर के लिए हां कर दी थी.

उन्होंने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा- "सरिता मेरी स्टूडेंट थी और उसने एक दिन मुझसे डिनर पर चलने के लिए पूछा. मैंने सोचा कि यह एक अच्छा मौका है. मुझे नहीं पता था कि मेरी शादी कभी होगी भी या नहीं, इसलिए मैंने मौके का फायदा उठाया और बाद में मेरी शादी सरिता से हो गई."


सभी रीति- रिवाजों के साथ हुई दोनों की शादी

आठ साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, दोनों ने 1999 में पारंपरिक तमिल रीति- रिवाजों के साथ शादी की. यह शादी माधवन के लिए लकी साबित हुई, क्योंकि इसके बाद ही उन्हें 2000 में रिलीज हुई मणिरत्नम की फिल्म, "Alayi Payutham" में एक्टिंग करने का मौका मिला था. उस समय यह फिल्म काफी हिट गई थी, सभी को माधवन की एक्टिंग काफी पसंद आई थी.

"रहना है तेरे दिल में"  में छाया मैडी का किरदार

सास 2001 में माधवन को बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक मिला, फिल्म "रहना है तेरे दिल में" से, जिसमें उनके साथ दीया मिर्जा थीं.  हालांकि यह फिल्म सफल नहीं रही थी, लेकिन उनके किरदार और गानों को खूब पसंद किया गया था.  बता दें, फिल्म के सेट पर माधवन अपनी पत्नी को भी लाते थे, ताकि ज्यादा से ज्यादा समय उनके साथ बिताने का मौका मिल सके.







-

Featured Video Of The Day
Farewell के दौरान अंतरिक्ष से बोले Shubhanshu Shukla - 'आज का भारत सारे जहां से अच्छा दिखता है'