विक्रम वेधा में आर माधवन की एडवोकेट वाइफ प्रिया हैं बेहद ग्लैमरस, श्रद्धा श्रीनाथ की फोटो देख कर फैंस बोले- रियल ब्यूटी 

विक्रम वेधा 2017 में रिलीज हुई थी. तब वेधा के रोल में नजर आए थे, एक्टर विजय सेथुपथी और विक्रम के रोल में दिखे थे एक्टर आर माधवन. वहीं फिल्म में माधवन की एडवोकेट वाइफ प्रिया के रोल में दिखी थी एक्ट्रेस श्रद्धा श्रीनाथ. श्रद्धा श्रीनाथ फिल्म में दमदार रोल में थी.  

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
विक्रम वेधा में आर माधवन की एडवोकेट वाइफ प्रिया हैं बेहद ग्लैमरस
नई दिल्ली:

Shraddha Srinath: इन दिनों फिल्म विक्रम वेधा की रीमेक को लेकर काफी चर्चा है. फिल्म में ऋतिक रोशन वेधा के रोल में नजर आएंगे तो वहीं विक्रम के रोल में नजर आएंगे सैफ अली खान. विक्रम वेधा एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. पुष्कर-गायत्री द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है. यह फिल्म इसी नाम से 2017 में रिलीज हुई थी. तब वेधा के रोल में नजर आए थे, एक्टर विजय सेथुपथी और विक्रम के रोल में दिखे थे एक्टर आर माधवन. वहीं फिल्म में माधवन की एडवोकेट वाइफ प्रिया के रोल में दिखी थी एक्ट्रेस श्रद्धा श्रीनाथ. श्रद्धा श्रीनाथ फिल्म में दमदार रोल में थी.  

श्रद्धा श्रीनाथ फिल्म में एक प्रोफेशनल एडवोकेट औऱ साड़ी लुक में नजर आईं. वहीं वह रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस और टैलेंटेड हैं. वह अय्यर कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम करती हैं हैं. उन्होंने मलयालम फिल्म कोहिनूर से शुरुआत की और कन्नड़ मनोवैज्ञानिक थ्रिलर यू टर्न (2016) में के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुका है. 

Advertisement
Advertisement

श्रद्धा का जन्म 29 सितंबर 1990 में जम्मू और कश्मीर के उधमपुर शहर में हुआ. उनके पिता भारतीय सेना की कुमाऊं रेजीमेंट में अधिकारी हैं और उनकी मां एक स्कूल टीचर हैं. वह पूरे भारत में पली-बढ़ी और सूरतगढ़ (राजस्थान), भोपाल (मध्य प्रदेश), धारचूला (उत्तराखंड) बेलगावी (कर्नाटक), सिलचर (असम) और सिकंदराबाद (तेलंगाना) शहरों में रहीं. आर्मी स्कूल सिकंदराबाद से 12वीं करने के बाद  वह बैंगलोर इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज में कानून का अध्ययन करने के लिए बैंगलोर चली गईं.

Advertisement

लॉ करने के बाद वह बैंगलोर स्थित एक रियल एस्टेट कंपनी की वकील के रूप में काम करने लगीं. हालांकि जॉब के साथ ही वह फिल्मों और ऐड फिल्मों में काम करती रहीं. विनय गोविंद द्वारा निर्देशित मलयालम फिल्म कोहिनूर में उन्होंने सेकेंड लीड रोल किया. उन्हें एक के बाद एक फिल्में मिलती गई और आज वह साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. 

Advertisement

उन्होंने 2019 में मिलन टॉकीज़ में अली फ़ज़ल के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसे तिग्मांशु धूलिया ने निर्देशित किया था. मिलन टॉकीज के बाद वह वह जर्सी में नजर आईं. 
 

VIDEO: अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ब्लैक आउटफिट में हुई स्पॉट

Featured Video Of The Day
MP News: Bhopal में आधार कार्ड चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश | NDTV India