अमिताभ बच्चन के हाथ से निकल गई थी ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, विनोद खन्ना को बना दिया था सुपरस्टार

अमिताभ बच्चन को एक फिल्म ऑफर हुई, वो फिल्म करने के लिए तैयार भी थे. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ ये फिल्म विनोद खन्ना के पास चली गई. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और विनोद खन्ना सुपरस्टार बन गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमिताभ बच्चन ने रिजेक्ट की थी ये ब्लॉकबस्टर मूवी
नई दिल्ली:

कहते हैं दाने-दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम. इसी तरह हर रोल की तकदीर तय होती है. कई बार ये रोल जाता किसी के पास है और करता इसे कोई और है. ऐसा ही कुछ अमिताभ बच्चन के साथ भी हुआ. अमिताभ बच्चन को फिरोज खान ने ऐसी फिल्म ऑफर की जो रिलीज के बाद सुपरहिट रही. इस फिल्म के गाने खूब पसंद किए गए और कहानी से लेकर एक्टिंग तक सब दर्शकों के दिलों को छू गए. लेकिन अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था. जानते हैं 45 साल पहले रिलीज हुई ये फिल्म कौन-सी थी और अमिताभ बच्चन की जगह किस एक्टर ने ली थी.

यहां बात हो रही है बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म कुर्बानी (1980) की. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के निर्माता और निर्देशक फिरोज खान ने ‘अमर' के लिए पहले अमिताभ बच्चन को अप्रोच किया था. फिरोज खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी पहली पसंद अमिताभ बच्चन थे. उन्होंने अमिताभ को ‘अमर' के किरदार के लिए संपर्क किया, जो स्टाइलिश और बेखौफ चोर का रोल था. अमिताभ बच्चन का इस पर पॉजिटिव रुख था, और उन्होंने फिरोज खान को बताया कि वह अगले छह महीनों तक व्यस्त हैं. लेकिन फिरोज खान फिल्म की जल्द से जल्द शूटिंग शुरू करना चाहते थे. लेकिन वो इतना लंबा इंतजार नहीं कर सकते थे. इसके बाद उन्होंने विनोद खन्ना को इस किरदार के लिए चुना, और यह फैसला कुर्बानी की कामयाबी का अहम कदम बना.

विनोद खन्ना ने ‘अमर' के किरदार को इतनी शिद्दत से निभाया कि यह उनकी सबसे यादगार भूमिकाओं में से एक बन गया. उनकी स्टाइल, चार्म और दमदार अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया. जीनत अमान के साथ उनकी केमिस्ट्री और फिल्म का गाना 'आप जैसा कोई' आज भी फैंस के बीच लोकप्रिय है. कुर्बानी का बजट लगभग दो करोड़ 50 लाख रुपये था जबकि 25 करोड़ 80 लाख रुपये कमाए थे और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी.

Featured Video Of The Day
Putin का Drone Attack: Ukraine में तबाही, Zelensky का तीखा बयान
Topics mentioned in this article