कंगना होस्ट करेंगी रियलिटी शो 'लॉक अप', ये होंगे कंटेस्टेंट

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनावत 'लॉक अप' नाम के एक रियलिटी शो को होस्ट करने जा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कंगना होस्ट करेंगी लॉकअप
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनावत 'लॉक अप' नाम के एक रियलिटी शो को होस्ट करने जा रही हैं. इस शो को इंटरटेनमेंट एप्प एमएक्स प्लेयर और एएलटी बालाजी ने मिलकर डायरेक्ट किया है. यहां 16 कंट्रोवर्सियल लोगों को 72 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा और उनकी सारी सुविधाएं छीन ली जाएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शो में मॉडल पूनम पांडे भी कंटेस्टेंट होंगी. माना जा रहा है कि कंगना के शो में शहनाज गिल, चेतन भगत और रोहमन शॉल जैसे इंडस्ट्री के जाने माने लोग हिस्सा लेंगे.

सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट में तब्बू, उर्फी जावेद, मल्लिका शेरावत और श्वेता तिवारी भी शामिल हो सकते हैं. टीवी के बड़े चेहरों में अवनीत कौर, दिव्यांका त्रिपाठी, मानव गोहिल और हिना खान के नाम भी सामने आए हैं. हालांकि ऑफिशियली इन नामों की अभी घोषणा नहीं हुई है. कंगना के इस शो में बहुत कुछ दिलचस्प देखने को मिलेगा. 

लॉक अप के बारे में कंगना ने कहा, “मैं इस रियलिटी शो का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं. कंटेस्टेंट को यहां उनकी असुरक्षाओं से निपटना होगा, बल्कि अपने सबसे गहरे सच को भी सामने लाना होगा. लॉक अप हॉनेस्ट लोगों के लिए है. उन्होंने आगे कहा, "ये मेरी जेल है और यहां होगा अत्याचार का खेल."किसी को भी फ्रीडम का असली मतलब तब पता चलता है, जब वह कैद हो जाता है. यह शो 27 फरवरी 2022 से एमएक्स प्लेयर और एएलटी बालाजी पर प्रीमियर होगा.  

 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: पाकिस्तान को लेकर क्या बोले अमित शाह? | Amit Shah Interview | Rahul Kanwal
Topics mentioned in this article