प्यार का पंचनामा फेम सोनाली सहगल बनीं मां, दिया बेटी को जन्म 

प्यार का पंचनामा फेम सोनाली सहगल मां बन गई हैं. अभिनेत्री ने बेटी को जन्म दिया है. आईएएनएस के एक करीबी सूत्र ने पुष्टि की है कि सोनाली ने बुधवार शाम को सांताक्रूज के सूर्या अस्पताल में बेटी को जन्म दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोनाली सहगल ने दिया बेटी को जन्म
नई दिल्ली:

प्यार का पंचनामा फेम सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) मां बन गई हैं. अभिनेत्री ने बेटी को जन्म दिया है. आईएएनएस के एक करीबी सूत्र ने पुष्टि की है कि सोनाली ने बुधवार शाम को सांताक्रूज के सूर्या अस्पताल में बेटी को जन्म दिया. मां-बेटी दोनों स्वस्थ हैं. प्यार का पंचनामा 2 और जय मम्मी दी जैसी फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री सोनाली सहगल और आशीष सजनानी की ये पहली संतान है. दोनों ने 2023 में शादी की थी. इसी साल अगस्त में प्रेग्नेंसी की खबर सोनाली ने इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों से साझा की थी.

उन्होंने लिखा था, "बीयर की बोतलों से लेकर बेबी बोतलों तक. आशीष की जिंदगी बदलने वाली है. जहां तक मेरी बात है, कुछ चीजें वैसी ही रहती हैं. पहले एक के लिए खाती थी, अब दो के लिए खा रही हूं. इस बीच, शमशेर एक अच्छा बड़ा भाई कैसे बने, ये सीख रहा है. बहुत खुश और आभारी हूं. हमें शुभकामनाएं दें, दिसंबर 2024 आ रहा है". शमशेर सोनाली के पालतू जानवर (डॉग) का नाम है.

Advertisement

सोनाली की पहली फिल्म प्यार का पंचनामा थी, जो कि साल 2011 में रिलीज हुई थी. लव रंजन के निर्देशन में बनी फिल्म में सोनाली के साथ कार्तिक आर्यन थे. अभिनेत्री ‘प्यार का पंचनामा 2' और ‘वेडिंग पुलाव' में भी नजर आईं. कॉमेडी-ड्रामा ‘जो तेरा है वो मेरा है' में भी नजर आई थीं. राज त्रिवेदी द्वारा निर्देशित फिल्म जियो सिनेमा पर इसी साल रिलीज हुई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Breaking News: Munger में ASI Santosh Singh की हत्या के मुख्य आरोपी का Encounter